करनाल : सफाई कर्मियों को बुनियादी सुविधाएं देने में कोई भी न करे देरी : अंजना पंवार

0
362
Anjana Panwar listened to the problems related to sanitation workers in the mini secretariat
Anjana Panwar listened to the problems related to sanitation workers in the mini secretariat

प्रवीण वालिया, करनाल :

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने लघु सचिवालय में सफाई कर्मियों से सम्बंधित समस्याओं को सुना और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों को बुनियादी सुविधाएं देने में कोई भी देरी ना करें। समय पर उनके वेतन, भत्ते इत्यादि उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज का अभिन्न अंग है। कोविड के समय में इन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई व्यवस्था को सम्भाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफाई कर्मियों से सम्बंधित समस्याओं को भी सकारात्मकता के साथ हल करने का आह्वान किया है। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निदान, उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि सुविधाओं को विशेष ध्यान रखा जाए। सभी अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए इन कामों को गम्भीरता के साथ करें। बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मियों को साल में दो बार वर्दी के साथ-साथ बरसात के मौसम में काम करने के लिए रेन कोट भी उपलब्ध करवाए जाएं। इस पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम गगनदीप सिंह ने कहा कि भविष्य में इसका प्रावधान करवाया जाएगा। अंजना पंवार ने कहा कि कोविड के समय में सैनिटाईजर, मास्क, दस्ताने और सरसों का तेल भी उपलब्ध करवाया जाए तो, उन्होंने कहा कि यह पहले से ही दिया जा रहा है। इसके अलावा बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बरसाती देने की मांग को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।

अंजना पंवार ने कहा कि नाला गैंग में आउटसोर्स पर लगे सफाई कर्मचारियों को भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों का ईपीएफ और और ईएसआई स्टेट्स भी चैक किया जाए और इसका विवरण उनके कार्यालय को उपलब्ध करवाया जाए। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि इसको लेकर सम्बंधित ठेकेदार और श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले का समाधान करवाया जाएगा और उन्हें विवरण उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
अंजना पंवार को नगरनिगम के डीएमसी धीरज कुमार ने जानकारी दी कि करनाल नगरनिगम सफाई के हिसाब से बेहतर हैं। यहां पर सुपरसकर मशीन द्वारा सफाई करवाई जाती है। इतना ही नहीं संकरी गलियों के लिए भी छोटी सुपरसकर मशीन की व्यवस्था की गई है। अब मैनुअल सफाई की व्यवस्था बहुत कम रह गई है। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान शहर के पुलिस स्टेशनों में जाकर व्यवस्थाओं को जाना। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, सीटीएम अभय जांगड़ा, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, ईओ देवेन्द्र नरवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़, जिला कल्याण अधिकारी कृष्णा, एलडीएम एस.के. सिंघाल, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम जिला कार्यालय के प्रतिनिधि सहित सभी नगरपालिकाओं के सचिव उपस्थित रहे।