इशिका ठाकुर, Karnal News:
बीते दिनों करनाल के सेक्टर-14 में एक समुदाय के युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। विवाद का कारण सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट बताया जा रहा है।
घटना के अनुसार एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी और उस पर 2 समुदाय के लोग आपस में एकदूसरे को भद्दे कमेंट करने लगे। मामला झगड़े तक पहुंच गया। कमेंट से नाराज एक समुदाय के युवकों ने संदीप की पिटाई कर दी। जांचकर्ता पुलिसकर्मी ने बताया कि एसपी कॉलोनी निवासी एक युवक संदीप ने थाना सेक्टर 13 में भी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक समुदाय के कुछ युवकों ने इंस्टाग्राम के कमेंट करने पर पिटाई की है।
संदीप ने बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता है। उसने एक दिन इंस्टाग्राम पर खालिस्तान से संबंधित पोस्ट देखी। उस पोस्ट पर कमेंट किया कि जिस देश में रहते हो उस देश के साथ गद्दारी कर रहे हो। ऐसा नहीं करना चाहिए। मेरे कमेंट पर कमेंट आए। फिर कमेंट किया।
उन्होंने बातचीत के लिए नंबर मांगा। उसने अपने भाई का नंबर दे दिया। उन्होंने रैकी कर सेक्टर 14 में पिटाई कर दी। पिटाई करने वाले किसी भी युवक को नहीं जानता।
पिटाई करने वाले दूसरे समुदाय के लोगो ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा, सोशल मीडिया पर समाज को गाली देने पर झगड़ा हुआ है। उन्होंने भी कुछ भद्दे कॉमेंट किए थे, जिसके बाद झगड़ा हो गया। इस मुद्दे पर आज पीड़ित के परिवार तथा अन्य समाज के लोग जिला सचिवालय पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया से मुलाकात करने पहुंचे।
बीते दिनों हुई घटना के बाद पीड़ित पक्ष तथा समाज के लोगों का कहना था कि यदि पुलिस ने इस मुद्दे पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…