इशिका ठाकुर, Karnal News:
अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई प्रशासन की ओर से लगातार चलाई जा रही है। प्रशासन की ओर से हो ही इस कार्रवाई की लोगों में चर्चा है। विपक्ष के नेता भी लगातार इस पर निशाना साध रहे हैं। कई बार कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके लिए प्रदर्शन किया। सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया है।
कई सालों से पनप रही थी अवैध कालोनी
इसी कार्रवाई में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-12 में पिछले कई वर्षों से पनप रही अवैध कॉलोनी के खाली निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर भारी तादाद में डीएसपी मुकेश कुमार की अगवाई में पुलिस बल भी मौजूद रहा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारी दीपक ने बताया कि ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। लोगों को नोटिस भी दिया गया था। इनमें से अधिकतर परिवारों को सेक्टर 16 में मकान भी उपलब्ध कराए हैं। कई परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कर्ज भी दिया है।
पंचायती तौर पर मांगा था प्रशासन से समय
दूसरी ओर मौके पर पहुंचे नगर पार्षद बलविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने पंचायती तौर पर प्रशासन से कुछ दिन का समय मांगा है, जिससे कि सभी लोग अपने निर्माण सामग्री को सुरक्षित निकाल सकें। स्वयं ही अपने निर्माणों को हुडा की जमीन से हटा लेंगे। बलविंदर सिंह ने कहा कि इतने लंबे समय से लोग यहां पर रह रहे हैं। ऐसे में सरकार को इन्हें अपना सामान उठाने का मौका देना चाहिए। एक तरफ बारिश का मौसम और दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई गलत है, लेकिन प्रशासन है कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत