Karnal News स्वयं सहायता समूह ग्रुप से जुड़ कर महिलाएं कर सकती हैं बड़े से बड़े लक्ष्य को पार : योगेंद्र राणा

0
205
Women can overcome even the biggest goals by joining self-help groups
करनाल: हरियाणा सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए कहीं योजनाएं चलाई हुई है सरकार की योजना के तहत महिलाएं स्वयं सहायता ग्रुप के जरिए स्वावलंबी बनती जा रही हैं । भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने आज असंध विधानसभा के गांव पबाना में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन खंड मुनक (करनाल) द्वारा आयोजित प्रेरणा एवं प्रगति महिला क्लस्टर लेवल फेडरेशन द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा समारोह में शिरकत की और उपस्थित स्वयं सहायता समूह की बहनों की संबोधित किया एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन खंड मुनक में एक पेड़ मां के नाम प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बहनें लखपति दीदी बन रही है और अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। उन्होंने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर महिलाएं चाहे तो बड़े से बड़े लक्ष्य को पार कर सकती हैं। हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बन की दिशा में आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वयं सहायता समूह ग्रुप मील का पत्थर साबित हो रही हैं ।
उन्होंने कहा कि कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वाली महिलाओं के सपनों को अब पंख मिल गये है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह में शामिल होने से जहां आजीविका मिलती है वहीं दूसरी ओर आपसी मेलजोल बढ़ता है और महिलाओं को अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने को मौका भी मिलता है। जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह बनाने वाली महिला को बहुत से सरकारी योजना का लाभ मिलता है एवं कई सरकारी नौकरी करने का भी अवसर प्रदान करते है तथा अधिकांश स्वयं सहायता समूह को इसकी जानकारी नहीं होती है जिससे सभी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आप भी स्वयं सहायता समूह में कौन कौन से नई योजना आयी है जानना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने वेबसाइट जारी की हुई है जिसको देखकर आप सभी योजनाओं की जानकारी ले सकती हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जिला सचिव मंजू खैंची, बल्ला मंडल महामंत्री सत्यवान जांगड़ा, कार्यक्रम आयोजक मंजू त्यागी एवं इस विभाग से संबंधित अधिकारीगण सहित स्वयं सहायता समूह की सभी बहनें मौजूद रही।