Karnal News कुम्भकर्णी नींद सोया रहा करनाल नर्सिंग स्टाफ, महिला ने खड़े खड़े ही बच्चे को दिया जन्म

0
209
Woman gives birth to child while standing
करनाल: डॉक्टर और डॉक्टरी से जुड़े लोगों को धरती पर भगवान कहा जाता है। पर अगर भगवान ही अपने भक्तों की जान मुश्किल में डाल दे तो ऐसे भगवान पर विश्वास उठ जाता है। ऐसे ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के चलते तड़पती रही। वही अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ कुंभकर्णी नींद सोता मिला। जिसके चलते महिला ने खड़े-खड़े ही बच्चे को जन्म दे दिया। वही मौजूद गर्भवती महिला के तीमारदारों ने बच्चे को संभाला, नहीं तो बच्चे की भी जान पर  बन सकती थी। आपको बता दें कि मामला पांच दिन पहले का है। इस लापरवाही को नागरिक अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पर दबाने का प्रयास किया। लेकिन अब मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। सिविल अस्पताल में यह मामला उदाहरण मात्र है। अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ के दुर्व्यवहार और मनमानी का सामना मरीजों और तीमारदारों को रोजाना करना पड़ता है।
पिछले करीब छह माह से नागरिक अस्पताल में पीएमओ का पद रिक्त है। जिनको कार्यभार सौंपा गया है, वह इतने व्यस्त हैं कि उनसे व्यवस्था नहीं संभल रही। कुछ नर्सिंग स्टाफ की मनमानी के आगे प्रबंधन भी असहाय नजर आता है। यही कारण है कि रात के समय में मरीजों की जिंदगी का रखवाला कोई नहीं है लेकिन गरीब तबके के लोगों के पास यहां आने के अलावा कोई चारा भी नहीं है। वह स्टाफ की लापरवाही और प्रबंधन की लचर कार्यशैली के आगे अपनी बेशकीमती जिंदगी को सस्ता करने को मजबूर हैं। प्रबंधन द्वारा सरकार की जच्चा-बच्चा की सुरक्षा की सकारात्मक सोच को गर्त में डाला जा रहा है।

समस्या बताने पर मरीज पर दबाव

अस्पताल में मरीज आकर उपचार को तरसते हैं और जब किसी को समस्या बताए तो नर्सिंग नेता उस पर दबाव बना कर डराती है । पूछताछ भी किसी अधिकारी ने नहीं बल्कि स्टाफ द्वारा की जाती है, नर्स खुदभी अधिकारी बनी बैठी है। जिसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनमानी किस कदर हावी है। मरीजों से उनकी दिक्कतें बताने का अधिकार भी छिनने का प्रयास किया रहा है।
कार्यवाहक सिविल सर्जन डा. सरोज ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ द्वारा मनमानी और लापरवाही की बातें संज्ञान में आई हैं। जिस पर लगाम और कार्रवाई को पीएमओ को पत्र लिखा गया है। जच्चा की खड़े-खड़े डिलीवरी का मामला भी सामने आया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जिस स्टाफ की लापरवाही सामने आएगी, उस पर सख्त करवाई की जाएगी।