Karnal News: करनाल की इंद्रा कॉलोनी में महिला ने फंदा लगाकर दी जान

0
108
Woman commits suicide by hanging herself in Indra Colony of Karnal
करनाल: करनाल की इंद्रा कॉलोनी में सोमवार को एक महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। महिला ने अपनी चुन्नी से फंदा लगाया हुआ था। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि उनकी जमीन को लेकर एक व्यक्ति से केस चल रहा था। मृतक महिला की रिश्तेदार ने बताया कि मंजू 35 वर्षीय और उसकी बहन दोनों ही एक घर में रहते थे। 20 जुलाई को मंजू को जन्मदिन था। वह बहुत खुश थी। रविवार को उसने खरीदारी भी की थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मंजू ने उठकर झाड़ू लगाई थी और चाय भी बनाकर परिवार को पिलाई थी। इसके बाद वह घर में ऊपर के कमरे में चली गई। काफी देर बाद जब मंजू दिखाई नहीं दी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश भी की। वह मंदिर में जाती थी तो वह मंदिर में भी देखने गए। जब मंजू का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे देखे तो मंजू घर के ऊपर बने कमरे में जाती  हुई दिखाई दी। जब उन्होंने उपर कमरे में जाकर देखा तो मंजू फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मंजू के पास एक लड़की है। वहीं मंजू की बहन ने बताया कि उनका एक व्यक्ति के साथ जमीन का केस चला हुआ है। वह केस उसकी बहन लड़ रही थी।
इंद्रा कॉलोनी में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर जान देने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को पता चलेगे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।