श्री दरबार साहिब की सराय पर लगाए जीएसटी को वापिस ले मोदी सरकार: अमरेंद्र सिंह अरोड़ा

0
301
Withdraw GST Imposed on the Sarai of Shri Darbar Sahib
Withdraw GST Imposed on the Sarai of Shri Darbar Sahib
प्रवीण सिंह वालिया, Karnal News:
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्री दरबार साहिब के नजदीक स्थित सरायों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाना दुर्भागयपूर्ण है।

12% जीएसटी को तुरंत वापिस का निर्णय ले

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार सरायों पर लगाए गए 12 प्रतिशत जीएसटी को तुरंत वापिस का निर्णय ले। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख भावनाओं की हमेशा कद्र की है और उसे साबित भी किया है। देश का सिख समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बडे आदर भाव से देखता है। लेकिन सरायों पर जीएसटी लगाया जाना पूरी तरह से गलत है।

धार्मिक भावनाओं से जुडा मामला है

यह मामला धार्मिक भावनाओं से जुडा हुआ है। क्योंकि श्री हरमिंदर सिंह साहिब के दर्शन करने के लिए केवल सिख समाज ही नहीं बल्कि देश में रहने वाले हर वर्ग के लोग यहां श्रद्धा भाव से माथा टेकने आते हैं और गुरूओं का आशीर्वाद लेते हैं। अमरेंद्र सिंह अरोडा ने यह भी कहा कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से लाखों लोग हर साल माथा टेककर इन सरायों में आसरा लेते हें।

12% जीएसटी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बराबर 

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि कि आप इस जीएसटी को तुरंत हटाए जाने का आदेश दें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए 12 प्रतिशत जीएसटी का सारा भार श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं और संगत पर पडेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर इन सरायों में मध्यम और निम्र तबके के श्रद्धालु ही ठहरने आते हैं ऐसे में उनकी जेब पर इस तरह का अतिरिक्त भार एक तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बराबर होगा। इसलिए केंद्र सरकार इस निर्णय को तुरंत वापिस ले।
  • TAGS
  • No tags found for this post.