कैंप लगाकर युवाओं को बताएंगे नशे के दुष्प्रभाव

0
279
Will Tell the Ill Effects of Drugs to the Youth
Will Tell the Ill Effects of Drugs to the Youth

इशिका ठाकुर, Karnal News:
डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। नशे जैसी बुराई को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक के निर्देशानुसार डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल

इसमें पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एडीसी डा.वैशाली शर्मा, एएसपी पुष्पा खत्री, डिप्टी सिविल सर्जन डा. कुलबीर, सीनियर ड्रग आॅफिसर गुरचरण सिंह, डिस्ट्रिक्ट अटार्नी डा. पंकज, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी और जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड़ उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि नशे जैसी बुराई की रोकथाम हेतु जिले में ऐसे गांव की पहचान की जाए। जहां पर नशे का प्रचलन ज्यादा है और वहां पर जागरूकता कैंप आयोजित किए जाएं।

परामर्श देकर भेजेंगे डॉक्टर के पास

इसमें मनोचिकित्सक, परामर्शदाता की ओर से युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया जाए। जो व्यक्ति नशे जैसी बुराई को छोड़ना चाहते हैं। उनको सही परामर्श देकर डॉक्टर के पास भेजना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े अधिकारियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाए जिस पर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जानकारी सांझा की जा सके। उन्होंने बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे नशे से प्रभावित गांवों में कैंप आयोजित करने के लिए एक शैड्यूल तैयार करें, जिससे कि ऐसे गांवों में डॉक्टरों, परामर्शदाताओं की ड्यूटी लगाएं और जो लोग नशे की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं उनकी सक्सेस स्टोरी लोगों के साथ सांझा की जाए।

नशीले पदार्थों की बिक्री पर लगाएंगे रोक: एसपी

उन्होंने डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिए कि वे सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में कार्यरत मनोचिकित्सक डॉक्टरों की सूची अतिरिक्त उपायुक्त को भेजें। उन्होंने सीनियर ड्रग आॅफिसर को निर्देश दिए कि वे केमिस्ट स्टोर पर कड़ी निगरानी रखें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राज्य स्तर पर गठित कमेटी के दिशा-निदेर्शों की अनुपालना करते हुए मादक व नशीले पदार्थों की बिक्री, सेवन पर नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कमेटी के अलावा सब डिवीजन, कलस्टर मिशन टीम तथा ग्राम स्तर पर कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने बताया कि 12 से 26 जून तक नशा मुक्त अभियान के तहत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मादक व नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.