Karnal News अत्याचार करने वाले लोगों के खिलाफ करवाएंगे कार्रवाई, ब्लैकमेल करने वाली महिलाओं के खिलाफ भी कर रहे हैं कार्रवाई: रेणु भाटिया

0
149
Will take action against people committing atrocities

करनाल: महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया करनाल पहुंची । जहाँ उन्होंने पहले नारी निकेतन का निरीक्षण किया और वहां रहने वाली बेटियों से बात की और वहां की व्यवस्था का भी जायजा लिया । उन्होंने बताया कि यहां करीब 32 बेटियां रहती हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कुछ मामलों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद का एक मामला है जिसमें 32 साल के एक युवक ने मुस्लिम बेटी के साथ शादी का झांसा देकर रिलेशन बनाया और उसके बाद फरार हो गया, वो बेटी करनाल के नारी निकेतन में है मुझे उनके परिवार से जानकारी मिली और मैंने उस बेटी से मुलाकात की। वो लड़का फरार है , लड़के को पुलिस ढूंढ रही है। लड़की से मैंने बात की है , वो घर जाने को तैयार है, वो मानती है उससे गलती हुई है, जो भी सारी कागजी कार्रवाई होगी उसके बाद उसे उसके पेरेंट्स को सौंप दिया जाएगा। वहीं लड़के को ढूंढने का प्रयास फरीदाबाद पुलिस कर रही है।

वहीं एक नाबालिग बेटी की शादी हुई है, उस बेटी की बुआ ने जबरदस्ती शादी करवाई है, उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे और बेटी को घर भेजेंगे। वहीं एक मामला सिरसा से जुड़ा है जिसमें एक महिला सिरसा आश्रम से आई है उसके पास 4 साल का बेटा है , वो विधवा है, उसके पास आश्रम का बाबा आता था, उस बाबा ने संबंध बनाए और बेटा पैदा किया और अब महिला को घर वाला को अपना नहीं रहा, मैं सिरसा पुलिस से अपील करूंगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और वो न जाने कितनी और महिलाओं के साथ ऐसा कर रहा होगा। कुछ बेटियों के लिए हमने चर्चा की , जो बेटियां पढ़ी लिखी हैं उन्हें वूमेन हॉस्टल जो नया बन रहा है , वहां काम पर लगाया जाएगा ताकि वो अपनी नॉर्मल लाइफ जी सकें। कुछ बेटियां हैं कुछ लड़कों के साथ निकली थी, पर वो लड़के जेल में हैं, वो बेटियां घर जाना जाती हैं, पर उनके परिवार वाले लेकर जाना नही चाहते, तो उनके परिवार वालों की काउंसलिंग की जाएगी। महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है, किसी को अगर परेशानी है, तो आपके लिए सरकार ने बहुत साधन उपलब्ध करवाएं हैं वहां अपनी शिकायत दे सकते हैं, आपको डरना नहीं है। ब्लैकमेलिंग के मामले में भी हम उन महिलाओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं। बहराल इसके बाद उन्होंने कुछ केस की महिला थाने में सुनवाई की।

रेणु भाटिया चेयरपर्सन महिला आयोग हरियाणा ने कहा कि समय-समय पर उनके द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में नारी निकेतन और अन्य स्थान पर जांच करने के लिए जाया जाता है कहीं पर अगर कोई कमी होती है तो उसको दुरुस्त करवाया जाता है और वहीं महिलाओं की बात सुनी जाती है जिसमें अगर किसी को कोई परेशानी हो तो उसका हल भी किया जाता है।