घरौंडा : विधानसभा क्षेत्र में कुछ सरपंचों व पूर्व सरपंचों की एक बैठक नई अनाज मंडी स्थित सामुदायिक केंद्र में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरपंच एसोसिएशन के महासचिव ईशम सिंह की। बैठक में फैसला लिया गया कि वे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का प्रयास करेंगे।
बुधवार को सामुदायिक केंद्र में आयोजित बैठक में ईशम सिंह ने कहा कि जब भी सरपंचों ने अपने हकों के लिए आवाज उठाई तो भाजपा सरकार ने उन पर लाठियां भाजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार सरपंच विरोधी सरकार है, इसलिए आगामी चुनाव में भाजपा का डटकर विरोध करना है। सरपंच प्रतिनिधि राजबीर सिंह, सरपंच सूरज शर्मा, पूर्व सरपंच अमर सिंह, संदीप सिंह, कृष्ण कुमार सहित अन्य सरपंचों ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में सरपंचों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। जिस कारण गांवो में विकास कार्य नही हो सके। उन्होंने कहा कि इस समय चुनाव का समय है और भाजपा को वोट की चोट से हराने का काम करे। उन्होंने आह्वान किया कि एकजुट होना जरूरी है, अगर किसी प्रकार से कोई चूक हो गई तो आने वाले समय में फिर सरपंचों को नुकसान उठाना पड़ेगा।