डिप्रेशन से निजात के लिए वेलनेस सेंटर जरूरी: बनर्जी

0
286
Karnal News Wellness Center is Necessary to get Rid of Depression
Karnal News Wellness Center is Necessary to get Rid of Depression

प्रवीण वालिया, Karnal News: इन दिनों देश भर में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस अभियान देशभर में चलाया जा रहा हैं। 7 प्रदेशों में यह अभियान चल रहा है। करनाल में भी साथी की टीम ने महिर बनर्जी, संजोली बनर्जी और अनन्या बनर्जी ने भी लोगों को विभिन्न माध्यमों से इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। आज बनर्जी क्लासिज ने सेक्टर 13 में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के साथ डिप्रेशन और तनाव के लिए जानकारी दी।

90 फीसद लोग डिप्रेशन के शिकार

इन कार्यक्रमों के लिए साथी के प्रमुख महिर बनर्जी ने बताया कि आज देश में 90 प्रतिशत लोग डिप्रेशन और तनाव के शिकार हैं। इस कारण शुगर, बीपी और हृदय रोग बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों, बड़ों को साल में कम से कम दो बार मानसिक सेहत का परीक्षण कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पब्लिक डीलिंग करने वाले कर्मचारियों अप्ऊसरों टीचर्स और डाक्टर्स को भी मानसिक परीक्षण करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार को हर जगह वेलनेस केंद्र के साथ मानसिक डिस्पेंशरी खोलनी चाहिए। बढ़ते अपराधों, आत्म हत्या की बढ़ती संख्या के पीछे प्रमुख कारण मानिसक संतुलन बिगडऩा रहता है।

मानसिक तनाव में भी होता है अपराध

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों करनाल में कई घटनाओं में कारण मानसिक स्वास्थ्य निकला। उन्होंने बताया कि बच्चों के चेहरे से मुस्कराहट गायब हो रही है । अपने जोब को लेकर असुरक्षा, संबंधों को लेकर असुरक्षा, स्टेटस को लेकर डर, मानसिक हालात को बिगाड़ रहा है । लोग अपनीे असफलता का ठीकरा दूसरों के सिरो पर फोड़ते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकारी दफ्तरों, थानों, अस्पतालों में वेलनेस सेंटर खोलने चाहिए।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.