इशिका ठाकुर, Karnal News:
आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश उपप्रधान प्रो. बालकृष्ण कौशिक का कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। एक निजी पैलेस में आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं ने प्रो. बीके कौशिक को फूलमालाओं से लाद दिया। उनकी नियुक्ति की खुशी में मिठाइयां बांटी गई।
हाईकमान की सौंपी जिम्मेदारी को निभाएंगे
प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी में काम करने वाले हर व्यक्ति को सम्मान मिलता है। पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, हरियाणा प्रभारी डा. सुशील गुप्ता, सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, महेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ और कोर्डिनेटर अनुराग ढाण्डा का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में आम आदमी पार्टी को हरियाणा की सबसे बड़ी पार्टी बनाया जाएगा।
अग्निपथ योजना का जताया विरोध
योजना का विरोध करते हुए प्रो. बालकृष्ण कौशिक ने कहा कि युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाई है। युवा सेना में जाकर देश सेवा करना चाहता है। केंद्र सरकार ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ठीक उसी प्रकार की है, जैसे कृषि कानून योजना थी। किसानों के भारी विरोध के बाद तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था। ठीक उसी तरह से केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए अग्निपथ योजना लाई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तब तक इस योजना का विरोध करती रहेगी, जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पार्षद बलविंद्र सिंह, संजीव मेहता , हरजीत सिंह संधू, रणबीर सिंह आर्य, दलजीत सिंह चीमा, प्राचार्य सुरेश कुमार, विनोद तितोरिया, अजीत सिंह, प्रवीण कुमार, मेघराज, सूरज कुमार, बिन्दर मान, धर्मपाल राणा, नरेंद्र सुखन, अनिल वर्मा, मेहर सिंह बेदी, लख्मीचंद, ममता रानी, गुरविंदर कौर, ऋषभ सरदाना, अमित कुमार, कर्म सिंह, कृष्ण कुमार, लाभ सिंह व सागर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन