हम बाहुबली की राजनीति नहीं लोकदल की राजनीति करते है : प्रदीप देशवाल

0
256
Karnal News/We do politics of Lok Dal not politics of Bahubali: Pradeep Deshwal
Karnal News/We do politics of Lok Dal not politics of Bahubali: Pradeep Deshwal
आज समाज डिजिटल, Karnal news :
इशिका ठाकुर,करनाल: करनाल में आज इनसो युवा संगठन के कार्यकर्ता नेता इकट्ठा हुए जहां पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल पहुंचे। प्रदीप देशवाल ने बताया कि जयपुर में इनसो का 20 वा स्थापना दिवस 5 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जहां बड़ी संख्या में युवा साथी इकट्ठा होंगे। प्रदीप देशवाल का कहना था कि डॉक्टर अजय सिंह चौटाला की सोच है कि युवाओं को ज्यादा ज्यादा आगे लेकर आया जाए और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर कॉलेज में युवा आगे आए राजनीति में और इनसो के साथ जुड़े इसी को लेकर हम मुहिम चला रहे हैं।

 

 

Karnal News/We do politics of Lok Dal not politics of Bahubali: Pradeep Deshwal
Karnal News/We do politics of Lok Dal not politics of Bahubali: Pradeep Deshwal

हम लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं

लोगों के बीच में जा रहे हैं। छात्र हमारे साथ जुड़ रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साथ ही यह भी कहा कि हम लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं। हर धर्म को साथ लेकर चलते हैं। हम लोग नीति की राजनीति करते हैं। लोगों के मुद्दे उठाते हैं। इनसो की सोच है। सभी लोगो को साथ लेकर चलना और इसी के चलते आज इनसो के हजारो युवाओ का साथ है। प्रदेश की राजनीति पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए हम बाहुबली की राजनीति नही लोकदल की राजनीति करते है।
Karnal News/We do politics of Lok Dal not politics of Bahubali: Pradeep Deshwal
Karnal News/We do politics of Lok Dal not politics of Bahubali: Pradeep Deshwal