करनाल: करनाल पुलिस जिले में बढ़ते हुए अपराध पर लगातार लगाम कसने की कोशिश कर रही है, काफी हद तक जिला पुलिस इन मामले मे सफल भी हो रही है, करनाल जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट शाखा ने दो वाहन चोरों को काबू किये है । पकड़े आरोपियों से एक ट्रेक्टर, एक एक्टिवा और तीन मोटर साइकिल बरामद । पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाश कैथल और कुरुक्षेत्र के हैं पुलिस शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि करनाल एंटी थेफ्ट ने गुप्ता सूचना पर एक्शन लेते हुए जिला कैथल निवासी सुरेंद्र को असंध रोड से चोरी के ट्रेक्टर के साथ गिरफ्तार किया । पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के दौरान बाइक चोरी का भी खुलासा हुआ । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से एक मोटर साइकिल भी बरामद की ।
वही सीआईए टीम ने नमस्ते चौक से इस्तकार निवासी जिला कुरुक्षेत्र को पकड़ा। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसने दो बाइक चोरी की हुई है । उसकी निशानदेही पर दोनों वाहन कब्जे में लिए गए ।
उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों आरोपियों को करनाल कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा, ताकि इनसे और भी जानकारी मिल सके कि इन्होंने पहले कहां-कहां और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इन लोगों के साथ इन वारदातों में कौन साथ देता है और उनके गिरोह मे और कौन-कौन शामिल है। यहां भी पता लगाया जाएगा चोरी की बाइक और अन्य साधन को कहां पर बेचते हैं ताकि उनको भी गिरफ्तार किया जा सके।
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…
बिजली आपूर्ति में 13% वृद्धि की दर्ज : हरभजन सिंह ईटीओ Punjab News (आज समाज),…
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस Hisar Crime News (आज समाज) हिसार: जिले…