- नागरिकों से अपील- मार्किंग वाली जगहों पर ही पार्क करें वाहन
प्रवीण वालिया, Karnal News:
शहर की सडक़ें, बाजार और सरकारी कार्यालय परिसरों में अतिक्रमण तथा वाहनो से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौपहिया व दुपहिया वाहन पार्किंग की मार्किंग का काम जोरों से चल रहा है। इस कार्य को लेकर अब तक पुराने एम.सी. कार्यालय के सामने, मॉडल टाऊन मार्किट, क्लब मार्किट तथा सेक्टर-12 लघु सचिवालय व इसके आस-पास के एससीओ व सरकारी दफ्तरों के सामने मौजूद स्थल पर पार्किंग का काम पूरा हो चुका है।
मल्टी लेवल पार्किंग
बुधवार को नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती अप्रैल में मुख्यमंत्री हरियाणा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि प्रदेश के करनाल व हिसार में पार्किंग की मार्किंग या मल्टी लेवल पार्किंग का काम किया जाएगा। यही नहीं प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने भी अपने करनाल आगमन पर नगर निगम अधिकारियों को इस काम को करने के निर्देश दिए थे, जिसमें कहा गया था कि सभी सरकारी कार्यालय तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान (बैंक व स्कूल-कॉलेज सहित) के समक्ष पार्किंग की मार्किंग की जाए।
चार जगहों पर पार्किंग की मार्किंग का काम मुकम्मल
सरकार के निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम द्वारा टैण्डर लगाकर एक एजेंसी को इसका ठेका देकर काम अलॉट किया गया और अब तक उपरोक्त बताई गई चार जगहों पर पार्किंग की मार्किंग का काम मुकम्मल कर लिया गया है। इसके अलावा सेक्टर-7, 8, 9, 12 व 13 की मार्किट, पुरानी तहसील स्थल, नेहरू पैलेस मार्किट, रोड धर्मशाला, मुगल कैनाल रोड, रैडक्रॉस मार्किट, पुरानी सब्जी मण्डी मार्किट, दयाल सिंह कॉलेज के सामने स्थल, कालड़ा मार्किट, ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड तथा अस्पताल चौक से मार्बल स्टोन की दुकानो तक पार्किंग की मार्किंग का काम किया जाएगा, जो चालू मास के अंत तक पूरा करना है।
चौपहिया व दुपहिया वाहनो की पार्किंग के लिए मार्किंग
इस कार्य में उपरोक्त स्थलों पर करीब 1400 चौपहिया तथा करीब साढे 1200 दुपहिया वाहनो की पार्किंग के लिए मार्किंग करवाई जाएगी। इन कार्यों पर अनुमानित 30 लाख रूपये की धनराशि खर्च होगी। निगमायुक्त ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शहरीकरण के साथ-साथ वाहनो की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्घि हुई है, जिससे सडक़ों पर वाहनो का लोड बढ़ गया है और इससे दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इन्हें रोकने के लिए शहर में उपलब्ध खाली जगहों पर पार्किंग बनाई गई है तथा सडक़ों, प्रतिष्ठानों व सरकारी दफ्तारों के आगे बेतरतीब वाहनो को तरतीब से पार्क करने के लिए पार्किंग करवाई जा रही है।
थर्मोप्लास्टिक पेंट से मार्किंग
उपरोक्त जगहों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन पार्क होते हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील कर कहा है कि चौपहिया वाहनो के लिए 16 गुणा 8 फुट तथा दुपहिया वाहनो के लिए 8 गुणा 4 फुट साईज में थर्मोप्लास्टिक पेंट से मार्किंग की जा रही है। वाहन चालक मार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनो को पार्क करें, इससे वाहन और सडक़ दोनो सुरक्षित रहेंगे। पैदल चलने वालों के लिए भी सुविधा बनी रहेगी।
पार्किंग की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि वाहनो की पार्किंग के लिए शहर की ओल्ड सब्जी मण्ड़ी, राम लीला ग्राउण्ड, पुरानी अनाज मण्डी स्थल, पुरानी एमसी बिल्डिंग स्थल तथा जरनैली कॉठी स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जो आसानी से सुलभ व किफायती भी है। वाहन चालक इन जगहों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो वाहन चालक मार्किंग वाली जगहों पर अपने वाहन को पार्क नहीं करेंगे, उन्हें टो वैन से उठा लिया जाएगा और जुर्माना लगाने के बाद ही वापिस दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल