इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल-काछवा मेन रोड़ से मोतिया और जलाला विरान तक जाने वाली सड़क के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। इसके निर्माण के लिए लगभग 65 लाख रुपये का बजट है। यहां ठेकेदार की ओर से निम्न स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किए जाने से क्षेत्र के लोग नाखुश हैं और इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।
ग्रामीण लगा रहे ठेकेदार पर आरोप
ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार अजय पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। ग्रामीणों और किसान यूनियन के सदस्यों रिशपाल सिंह जलाला, साहब सिंह, महताब सिंह का कहना है कि ठेकेदार तय मानक के तहत सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है।
ज्यादा मुनाफे के चक्कर में घटिया माल का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे सड़क समय से पहले उखड़ने लगेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। घटिया निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश है।
सड़क में कम डाल रहे गटका
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में गटका कम डाला गया है और बिना मिट्टी साफ किए ही उस पर मैटीरियल डालना शुरू कर दिया है और वह भी कम मात्रा में जिस कारण सड़क जल्दी ही टूट जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार सड़क निर्माण में अपने प्लांट पर पुराना माल मिलाकर सड़क बना रहा है।
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में लगाई जाने वाली सामग्री की जांच ठीक से नहीं की है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों के बीच कहीं ना कहीं ठेकेदार को फायदा पहुंचाने की है यही कारण है कि ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
घटिया सामग्री इस्तेमाल का मामला नहीं: संदीप सिंह
इस मामले पर पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से संबंधित कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है और जो कुछ सड़क निर्माण में दिक्कत है उसे ठीक कर दिया जाएगा। इस मामले पर कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह ने अधिक जानकारी देने से साफ मना करते हुए कहा कि मीडिया को जानकारी देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार पर लगाए गए आरोपों से अपना पल्ला झाड़ लिया।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े