इशिका ठाकुर, Karnal News:
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता रतन मान ने बताया कि किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक में 31 जुलाई को 4 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। इस जाम में एंबुलेंस जैसी जरूरी सामग्री ले जाने वाले वाहनों, सैनिक वाहनों और स्कूल बस को आने-जाने के लिए छूट दी गई।
7 अगस्त से अग्निपथ का विरोध
इसके साथ ही 7 अगस्त से 14 अगस्त तक जय जवान जय किसान के नाम से अग्निपथ योजना के विरोध में 7 दिवसीय आंदोलन चलाया जाएगा। इस आंदोलन में पूर्व सैनिकों तथा बेरोजगार युवाओं को भी साथ लिया जाएगा। 5 अगस्त को सामलात जमीन को लेकर हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
किसानों से किए वादों से मुकर रही सरकार: जोगिंदर
पंजाब किसान नेता जोगिंदर उग्राहा कहा की किसान आंदोलन के समय सरकार के साथ एमएसपी को लेकर कानून बनाने की बात पर सरकार के साथ सहमति बनाई गई थी, लेकिन सरकार अपनी बात से मुकर रही है और एमएसपी को लेकर सरकार ने जो कमेटी का गठन किया है उसका किसान विरोध करते हैं सरकार की ओर से जो कमेटी बनाई गई है उसमें किसान किसी भी कीमत पर शामिल नहीं होंगे। उन्होंने सरकार की ओर से किसानों को तीन हजार करोड़ रुपये देने की बात का जवाब देते हुए कहा कि सरकार इतनी भोली नहीं है कि पहले सरकार किसानों को पैसा दे और उसके बाद कानून भी वापस ले ले।
मुश्तरका जमीन हथियाना चाहती सरकार: योगेंद्र यादव
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार किसानों की मुश्तरका जमीन को हथियाना चाहती है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन किसानों की जमीन सरकार को लेने नहीं दी जाएगी। योगेंद्र यादव ने कहां की सरकार पिछले दरवाजे से तीनों कृषि कानूनों को फिर से किसानों पर थोपना चाहती है सरकार की इस कोशिश को कभी भी कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत