• केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहलगाम में आज की हमले में मारे गए विनय नरवाल के घर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे है ,जहां परिवार से मिलकर वह बाहुक हो गए

(Karnal News) करनाल। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विनय नरवाल के परिवार से की मुलाकात, परिवार ने सड़क का नाम विनय के नाम पर रखने की की मांग, मनोहर लाल ने कहा मुख्यमंत्री से बात कर करनाल में जो भी करना होगा वह हम करेंगे, उन्होंने कहा पाकिस्तान के खिलाफ उठाया गया है कड़ा कदम, वही रॉबर्ट वाड्रा के सवाल पर मनोहर लाल ने दी कहा जैसा पाकिस्तान और टेररिस्ट लोगों ने इस घटना को रंग देने का काम कर रहे अगर यहां के करेंगे तो यह है गलत।

हमारा एक होनहार विनय नरवाल आतंकी हमले का शिकार हो गया और शहीद हो गया उनके परिवार के लोगों से मिलने के लिए आज मैं यहां पर आया हूं

मनोहर लाल खट्टर ने परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक दुख की घड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारा एक होनहार विनय नरवाल आतंकी हमले का शिकार हो गया और शहीद हो गया उनके परिवार के लोगों से मिलने के लिए आज मैं यहां पर आया हूं। यह हम सबके लिए दुख की घड़ी है । परिवार के अरमान होते हैं कि हम अपने बेटे को पाल-पोषकर बड़ा करते हैं। एक अच्छे मुकाम पर परिवार ने उनको पहुंचा है उनको लंबे समय तक देश की सेवा करनी थी। जिस प्रकार की घिनौनी हरकत आतंकवादियों ने की है मैं उसकी गौर निंदा करता हूं।

इनके साथ 25 लोगों और मारे गए हैं एक व्यक्ति नेपाल का भी था मैं कल नेपाल में था और वहां के प्रधानमंत्री से मिलकर मैने बातचीत की है। नेपाल के प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी की भी बातचीत हुई है। वह भी ऐसे अंतकी से चिंता में थे । क्योंकि ऐसे टूरिस्ट सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। उसे क्षेत्र में टूरिस्ट का आना-जाना लगातार लगा रहता है। कल मैं नेपाल में था तो वहां पर भी धार्मिक स्थान पर और घूमने के लिए यहां से लोग जाते हैं कल मैं उनसे भी मिला था। यह घटना हम सभी के लिए चिंता की बात है।

पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं इनको हल्के में नहीं लिया जा रहा है

प्रधानमंत्री विदेश गए हुए थे लेकिन इस घटना के बाद अपना विदेश का दौरा रद्द करके वापस भारत आए हैं। कल दिन भर बैठक चली आपस में बातचीत की गई। कैबिनेट सिक्योरिटी की भी मीटिंग हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं इनको हल्के में नहीं लिया जा रहा है।

पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को यहां से खाली करने के लिए बोल दिया गया है। जो हमारा उच्च आयोग पाकिस्तान में था उनको भी वापस बुला लिया गया है। अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। किसी भी पाकिस्तानी व्यक्ति को कोई वीजा नहीं दिया जाएगा। जो पहले ही पाकिस्तान से वीजा पर आए हुए हैं उनको भी 1 मई से पहले पहले वापस जाने को कह दिया गया है। जिसका फायदा पाकिस्तान उठाता था सिंधु समझोता पर बारे में भी कदम उठाया गया है। इस हमले के बाद दुनिया भर के लोग हमारे साथ खड़े हैं पाकिस्तान इसको हल्के में ना ले और आज सब आतंकवाद के खिलाफ एक जुट है। इस घटना का बदला लेने के लिए भारत को जो करना होगा वह करेंगे।

मैं समझता हूं कि देश इस समय एक साथ खड़ा है पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है और निंदा हो रही है

राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक हुई है सभी पार्टियों ने इसकी निंदा की है। मैं समझता हूं कि देश इस समय एक साथ खड़ा है पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है और निंदा हो रही है।पहली बार ऐसा हुआ है कि आतंकवाद के खिलाफ कभी कश्मीर के लोग नहीं बोलते थे लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि इस घटना के बाद कश्मीर के लोग भी आतंकवाद के खिलाफ खड़े हुए हैं। कल उनके बाजार भी बंद थे। आगे से आतंकवाद को कश्मीर के लोग भी सहन नहीं करेंगे। जिस प्रकार से 370 के बाद वहां शांति हुई थी एक बार फिर कश्मीर ऐसे ही शांति की ओर आगे बढ़ेगा। ऐसी गतिविधियों को हम रोकने का हर प्रयास करेंगे।

मैं अभी परिवार से मिला हूं यह हरियाणा सरकार का मामला है मैं मुख्यमंत्री से मिलेगा और जो भी विनय नरवाल को लेकर घोषणा करनी होगी वह की जाएगी क्योंकि वह एक बहुत बड़े अधिकारीथे। जो 12 दिन का शौक कार्यकाल है इसके बाद इस पर अमल किया जाएगा।

कुछ लोग अभी भी कश्मीर में फंसे हुए हैं वह वहां से बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन देखने को मिला है की फ्लाइट के रेट बढ़ गए हैं

जब उनसे सवाल किया गया कि कुछ लोग अभी भी कश्मीर में फंसे हुए हैं वह वहां से बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन देखने को मिला है की फ्लाइट के रेट बढ़ गए हैं इस पर उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय मंत्री नायडू जी इस पर काम कर रहे हैं और इस घड़ी में कोई भी फ्लाइट फायदा ना उठाए इस पर भी काम किया जा रहा है। जो सामान्य किराया है इस किराए में ही उनको वापस लाया जाएगा। दो एयर इंडिया की और दो प्राइवेट एयरलाइंस को बोल दिया गया है। अगर और भी आवश्यकता होगी तो और भी एयरप्लेन वहां पर भेजे जाएंगे। वहां पर शांति बहाल हो और किसी भी प्रकार का कोई माहौल खराब ना हो इस पर भी काम किया जा रहा है।

रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि जिस प्रकार से इस घटना को अलग रंग दिया जा रहा है। जैसी बातें पाकिस्तान कर रहा है ऐसे ही बात अगर हमारे भारत के लोग करेंगे तो यह अच्छा नहीं है यह भी एक दुर्भाग्य की बात है ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है वहां पर जो घटना हुई है वहां के प्रत्यक्ष दर्शी वहां के लोग हैं। अगर फिर भी इस पर बात पर नोटिस सरकार मिलेगी।

आतंक का सर कुचलना के लिए और ऐसी घटनाओं का बदला लेने के लिए रणनीति बनाई जा रही है

जब उनसे सवाल किया गया क्या विनय को शहीद का दर्जा मिल सकता है उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की पॉलिसी होती है। क्योंकि जो प्रत्यक्ष युद्ध होता है तब तो शाहिद का दर्जा मिलता ही है क्योंकि यह प्रत्यक्ष युद्ध नहीं है आतंकवादियों की बर्बरता है इसमें जो भी भारत सरकार की नीति होगी उसे हिसाब से काम किया जाएगा।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आतंक का सर कुचलना के लिए और ऐसी घटनाओं का बदला लेने के लिए रणनीति बनाई जा रही है और पूरा देश और होश में है इसका बदला जरूर दिया जाएगा। विनय नरवाल का नाम अमर रहे इसके लिए करनाल में स्मारक बनाने का विचार किया जाएगा।

Karnal News : पहलगाम हमले का शिकार हुए नेवी जवान विनय के परिवार से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, बोले प्रधानमंत्री लेंगे करारा बदला