इशिका ठाकुर, करनाल:
गांव नेवल स्थित कमांडो ट्रेनिंग कांप्लेक्स में ट्रेनिंग के दौरान अंडर ट्रेनिंग जवानों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया।
बताया जा रहा फूड प्वाइजनिंग कारण
ये मामला सुबह का है। इस समय नेवल कमांडो ट्रेनिंग कांप्लेक्स में जवानों की रूटीन ट्रेनिंग चल रही थी। इसी दौरान ट्रेनिंग करने आए 6 जवानों की हालत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार कमांडो की गर्मी के कारण हृदय की गति बढ़ गई। उनका ब्लड प्रेशर भी अधिक हो गया। इस कारण उनकी हालत गंभीर हो गई। जवानों को गंभीर हालत में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया। यहां चार जवानों की हालत में सुधार है। जबकि एक जवान आशू को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया है।
28 मार्च को शुरू हुई थी ट्रेनिंग
दूसरे जवान नीरज को भी गंभीर हालत के कारण करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेजके आईसीयू में भर्ती कराया है। सभी जवानों की ट्रेनिंग 28 मार्च को शुरू हुई थी। इस पूरे मामले पर नेवल कमांडो ट्रेनिंग कांप्लेक्स के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि जवानों की तबीयत खराब होने की वजह फूड प्वाइजनिंग बताई जा रही है, लेकिन इस बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा उन्होंने कहा कि 4 जवानों की हालत बिल्कुल ठीक है जबकि एक जवान को मेदांता अस्पताल में रेफर किया जा रहा है तो वही दूसरा जवान करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करा दिया है। कारणों के बारे में जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत