Karnal News एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला में 12 अगस्त को लगाए जाएंगे दो लाख पौधे: अखिल पिलानी

0
81
Karnal News Two lakh saplings will be planted under the One Tree in the Name of Mother campaign
करनाल: कुछ समय पहले ही हरियाणा सरकार के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके चलते हरियाणा सरकार और हरियाणा वन विभाग के द्वारा लोगों को प्रोत्साहित किया गया है कि वह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए ताकि हमारा हरियाणा प्रदेश हरा भरा बना रहे । अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी ही कारगर योजना तैयार की गई है। योजनानुसार 12 अगस्त को जिला में विभिन्न प्रजातियों के दो लाख पौधे लगाए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में पौधारोपण अभियान को लेकर जिला अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करवाना भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के चलते एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के आह्वान पर वन विभाग के माध्यम से प्रदेश भर में अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लक्ष्य के तहत जिला में उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देशानुसार योजना तैयार की गई है। योजना को सही ढंग से अमलीजामा पहनाया जाएगा। योजनानुसार जिला में विभिन्न प्रजातियों के दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि जिला हरा भरा होने के साथ पर्यावरण का संरक्षण हो सके। ये पौधे जिला में विभिन्न विभागों द्वारा उनके कार्यालय परिसर व अपने अधीन आने वाले क्षेत्र में लगाए जाएंगे।

प्रमुख विभागों को दिए गए हैं पौधे लेने के लिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त ने एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इनमें विशेषकर पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, बिजली निगम, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी प्रमुख विभागों के नाम शामिल हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि वे पौधरोपण के लिए 7 अगस्त तक गड्ढे तैयार करवा लें तथा वहां पानी व्यवस्था करें। वन विभाग द्वारा डिमांड के अनुसार विभागों को नि:शुल्क पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
जिला वन अधिकारी जय कुमार ने बताया कि जिला में 10 नर्सरी हैं जिनमें विभिन्न प्रजातियों के करीब 11 लाख पौधे तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा इस वर्ष 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे तथा करीब 4 लाख पौधे नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जल शक्ति मिशन के तहत 2 लाख 10 हजार पौधे तथा पौधागिरी कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों द्वारा 45 हजार पौधे और धार्मिक संस्थाओं को 70 हजार पौधों के अलावा आम जनता को डेढ़ लाख पौधे नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिकों से अपील है कि वे पौधरोपण के साथ साथ उनका संरक्षण भी करें। पौधों की कम से कम पांच साल तक बच्चों की तरह देखभाल रखें।
बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, नगर निगम आयुक्त नीरज कादियान, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, असंध के एसडीएम विरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, डीएसपी बीर सिंह, आरटीए सचिव विजय देशवाल, डीडीपीओ संजय टांक, जिला वन अधिकारी जय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश  कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।