Karnal News सावन की शिवरात्रि पर दो दिन का विशाल कांवड़ शिविर आयोजित

0
113

तरावड़ी: ओम शिव शंकर सेवा मंडल की ओर से सावन की शिवरात्रि के अवसर पर अनाज मंडी गेट न 2 पर दो दिन विशाल कांवड़ शिविर लगाया गया। जिसमे गुरूवार को सांय एक शाम भोले बाबा के नाम का शिव जागरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे पंजाब से प. विश्वजीत एंड पार्टी संगरूर की जागरण पार्टी ने भोले बाबा के भजन मेरा बाबा मस्त मस्त, भोले बाबा दरबार मे कोई खाली नही जाता, भोले की बारात मे बने सभी बाराती के भजनों श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

शिव जागरण मे भोले बाबा के कावडिय़ों ने मस्ती मे झूमे

इस अवसर पर मंडल के प्रधान दुर्गेश मित्तल ने बताया कि इस शिविर मे कांवडिय़ों के लिये भोजन प्रसाद, व्रत का भोजन, दवाईयां व रात को ठहरने का विशेष प्रंबध किया गया। प्रधान ने सदस्यों की शिविर मे सदस्यों की डयूटियां लगाई गई थी। इस दो दिन अटूट विशाल भंडारा भी लगाया गया। इस मौके पर सरंक्षक सुभाष गर्ग, अध्यक्ष द्रुगेश मित्तल, उपाध्यक्ष गौरव बंसल, प्यारा लाल काठपाल, बनवारीलाल काठपाल, मदन अरोड़ा, सुरेश बंसल, राजकुमार खुराना, मदन कक्कड़, नरेंद्र काठपाल, चीनू मित्तल, दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार के इलावा सभी मेंबर मौजूद थे।