Karnal news महिला सहित चोरी करने के दो आरोपी गिरफतार, एक सोने का लोकेट व 5000 रूपये नकद बरामद

0
96
Karnal News: Motorcycle thief caught
Karnal News: Motorcycle thief caught
करनाल: करनाल पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी बर्गलरी टीम द्वारा थाना असंध में दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपी मौसम पत्नी ऋषिपाल और 2. सोनू शर्मा वासीयान गांव सालवन, थाना असंध को गिरफतार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेशकर दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि दौराने रिमांड आरोपियों के साथ गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने तीन सह आरोपीयों के संबंध में खुलासा किया गया। जिनकी तलाश निरंतर की जा रही है। उनकी टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक सोने का लोकेट व 5000 रूपये कैश बरामद किए गए। उन्होंनें बताया कि रविवार को आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद दोनों आरोपियों को पूनः माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में आगामी कार्यवाही अभी जारी है व फरार आरोपीयों को भी बहुत जल्द गिरफतार किया जाएगा।