- सैक्टर-6 में कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद
प्रवीण वालिया, Karnal News:
अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा एवं जन कल्याण हेतु समर्पित करने वाले, कवि, प्रखर राजनीतिज्ञ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज सैक्टर-6 स्थित मार्किट में वार्ड आठ पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी एवं असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अटल बिहारी वाजपेयी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित
सभी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पार्षद मेघा भंडारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा है। उनकी कविताएं, आदर्श राजनीतिक जीवन व विचार हमारे लिए सदैव प्रेरणापुंज रहेंगे।
विश्वपटल पर एक सशक्त भारत की नीव
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी के कार्यकाल में पोखरण परीक्षण और कारगिल विजय से विश्वपटल पर एक सशक्त भारत की नीव रखी गई। अद्वितीय राजनीतिक प्रतिभा के धनी स्व. अटल जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी उनके बताए गए मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अटल जी सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे और देश के विकास में उनका अपार योगदान व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा निरंतर हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी।
इस अवसर पर मौजूद
इस अवसर पर अर्बन मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सतीश गोयल प्रधान आरडब्ल्यूए सैक्टर-6, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी भिंडर, कुलदीप शर्मा, श्रीमती अलका चैधरी, प्रिंयका कठपाल, हिमांषु परुथी, मंजू जी, दीपक, संकल्प भंडारी सहित काफी संख्या में वार्ड के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान