प्रकृति की खुशहाली और खूबसूरती के लिए वृक्षारोपण जरूरी – डॉ रामपाल सैनी

0
373
Tree Plantation is Necessary for the Happiness and Beauty of Nature - Dr. Rampal Saini
Tree Plantation is Necessary for the Happiness and Beauty of Nature - Dr. Rampal Saini
इशिका ठाकुर, Karnal News:  
डीएवी पीजी कॉलेज करनाल में भारत विकास परिषद करनाल की ओर से चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की श्रृंखला में मुख्य अतिथि के रुप कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया।

वृक्ष न हो तो जीवन संभव ही नहीं

Tree Plantation is Necessary for the Happiness and Beauty of Nature - Dr. Rampal Saini
Tree Plantation is Necessary for the Happiness and Beauty of Nature – Dr. Rampal Saini

प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत कॉलेज प्रांगण में 40 से अधिक औषधीय पौधों के साथ वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि यदि वृक्ष न हो तो जीवन संभव ही नहीं है। ऐसे में हमें हर वर्ष वन महोत्सव के दौरान ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए और दुसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। प्राचार्य ने कहा कि प्रकृति की खुशहाली और खुबसूरती के लिए वृक्षारोपण जरुरी है, तभी पर्यावरण स्वच्छ होगा और सांस लेने के लिए शुद्ध हवा का संचार होगा।

इस मौके पर मौजूद रहे

Tree Plantation is Necessary for the Happiness and Beauty of Nature - Dr. Rampal Saini
Tree Plantation is Necessary for the Happiness and Beauty of Nature – Dr. Rampal Saini

इस मौके पर भारत विकास परिषद की ओर से डॉ सुजाता गुप्ता, प्रधान अजय शर्मा, सचिव एसएम सिंघल, गीता प्रकाश, डॉ प्रदीप गर्ग, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती शशी सिगंला, सहित डॉ संजय शर्मा, डॉ लवनीश, डॉ बलराम शर्मा मौजूद रहे।