Karnal News : देव भूमि एवं धार्मिक स्थानों की यात्रा करने से मन को मिलती है शांति

0
96
देव भूमि एवं धार्मिक स्थानों की यात्रा करने से मन को मिलती है शांति
देव भूमि एवं धार्मिक स्थानों की यात्रा करने से मन को मिलती है शांति
  • श्री श्याम बालाजी दर्शन समिति की ओर से दिल्ली धाम, श्री बालाजी व श्री खाटू श्याम धाम के लिए बस यात्रा रवाना

Shri Shyam Balaji Darshan Samiti, (आज समाज),करनाल: श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति की ओर से दिल्ली धाम, श्री बालाजी धाम, श्री खाटू श्याम धाम के लिए करनाल से बस यात्रा रवाना हुई। शनिवार को शहर के मुगल कनाल स्थित खेड़ा चौक से समिति के प्रधान प्रमोद मंगला व उप प्रधान विकास गर्ग ने नारियल फोडक़र विधि-विधान बस यात्रा का शुभारंभ किया।

सेवा समिति द्वारा हर माह बस यात्रा रवाना की जाती है

यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान प्रमोद मंगला ने कहा कि देव भूमि एवं धार्मिक स्थानों की यात्रा करने से मन को शांति मिलती है और घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है। हमें अपने माता-पिता व बच्चों को धार्मिक यात्राएं करवानी चाहिए।

मंगला ने बताया कि श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति द्वारा हर माह बस यात्रा रवाना की जाती है। पिछले पांच वर्षो से नि:स्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं को श्री खाटू श्याम धाम, मेहंदीपुर बालाजी धाम, वृंदावन सहित अन्य धामों की यात्रा करवाई जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने पीने के लिए समिति की तरफ से उचित व्यवस्था

बस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से मात्र शुल्क लिया जा रहा है। वहीं समिति के उपप्रधान विकास गर्ग ने बताया श्री श्याम बालाजी दर्शन सेवा समिति द्वारा हर माह शनिवार व रविवार दो दिन की यात्रा करवाई जाती है। श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने पीने के लिए समिति की तरफ से उचित व्यवस्था की जाती है। इस बार दिल्ली धाम, श्री बालाजी धाम, श्री खाटू श्याम धाम के लिए बस यात्रा रवाना हुई है। सोमवार को सुबह बस यात्रा करनाल पहुंचेगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

इस अवसर पर समिति के प्रधान प्रमोद मंगला, उप प्रधान विकास गर्ग, संजीव मित्तल, योगेन्द्र शर्मा, अनिल मित्तल, जतिन, रेनु मंगला, विपिन गुप्ता, ममता रानी व अशा रानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Indri News: कश्यप समाज ने चुनाव में कांग्रेस पार्टी का किया बहिष्कार