इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटरसाइकिल चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से नौ मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
गिरफ्तार किए गए ये लोग
टीम ने कमलजीत, सोनू कुमार गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की 6 वारदातों का खुलासा किया। इसके अलावा आरोपियों ने कैथल से मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात कबूली। टीम ने तीसरे आरोपी गौरव को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल नौ मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा है।
नशे के लिए करते थे मोटरसाइकिल चोरी
पूछताछ में आरोपियों ने नशे के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को कुबूला। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सभी तरह की मोटरसाइकिल को निशाना बनाते थे। आरोपी प्राय बिना पार्किंग के या भीडभाड एरिया में खडी मोटरसाइकिल या बिना पार्किंग के ही एंकात जगह में खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल की रैकी करते और चोरी की वारदातों को अंजाम देते।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत