Karnal News : दुकान से हजारों रुपए की नगदी और मोबाइल चोरी 

0
109
Thousands of rupees worth of cash and mobile stolen from shop
(Karnal News) खरखौदा।  सैदपुर गांव में चोरों ने एक दुकान में चोरी करके नगदी और मोबाइल चोरी कर दिए हैं। नितिन ने बताया कि उसने हैरी कम्युनिकेशन  मनी ट्रांसफर, मोबाईल फोन खरीदने बेचने व रिपेयर  की दुकान कर रखी है। जिसमे तीन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सुबह वह दुकान पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। उसकी दुकान का शटर आधा उठा हुआ मुडी अवस्था में मिला।   दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।  जिनमें पता चला कि  3 चोर कैमरे में  दिखाई दिए। सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर  दुकान का शटर तोड कर दो व्यक्ति दुकान के अंदर घुस कर दुकान के काउंटर से गल्ले में रखे  30, 000 रुपए  व दुकान के दूसरे कांऊटर के गल्ले में रखे 60, 000 हजार रुपये व 3 मोबाईल फोन , 3 फोन कीपैड वाले,  2 चार्जर , 1 हेडफोन चोरी करते दिखाई दे रहे है।  तीसरा उनका साथी बाहर  खडा होकर चोरी करने की रेकी कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।