संगरूर सांसद पर बोले भाटिया, देश के टुकड़े करने वाले सत्ता से बाहर

0
272
Those Who Divided the Country Out of Power: Sanjay Bhatia
Those Who Divided the Country Out of Power: Sanjay Bhatia

इशिका ठाकुर, Karnal News:
सांसद संजय भाटिया ने संगरूर से सांसद सिमरनजीत मान के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि शहादतों की वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सांसद के बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। शर्म की बात है कि संगरूर जिला के सांसद सिमरनजीत सिंह ने हरियाणा की धरती पर आकर इस प्रकार की निदंनीय बयानबाजी की है।

दोषियों को मिलनी चाहिए सख्त सजा

उन्होंने कहा कि आज देश के टुकड़े करने वाले सत्ता से बाहर हैं। ये विचार सांसद संजय भाटिया ने मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि संसद का सत्र चल रहा है, वहां से परमिशन लेकर जनता की समस्याएं सुनने के लिए करनाल आए हैं।

करनाल, पानीपत के लोगों को पहले ही समस्याओं की सुनवाई का समय दिया था। नूंह में खनन माफिया की ओर से की गई वारदात के बारे में पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। दोषियों को सख्त सजा मिले, जो आगे चलकर एक नजीर बने। सच्चे कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पूरी सरकार व हर व्यक्ति पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।