आज समाज डिजिटल, Karnal News :
इशिका ठाकुर,करनाल: जिले के गांव गुल्लरपुर के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल से बच्चों की छुटटी होने के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए जा स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। गनीमता यह रही कि किसी भी बच्चें को ज्यादा चोट नहीं आई। बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा ट्रैक्टर-ट्राली को साइड देते वक्त हुआ।

 

Karnal News/The school bus suddenly overturned in the fields near Gullarpur village in Karnal district.

छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी स्कूल की बस

जानकारी के अनुसार गीता पब्लिक स्कूल की बस स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी। इस दौरान जैसे ही बस गांव गुलरपुर के पास पहुंची तो एक ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली पास से गुजर रही थी। बस ड्राइवर जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली को साइड देने लगा तो अचानक बस अनियंत्रित होकर धान लगे खेतों में पलट गई। हादस होता देख बच्चों में हड़कंप मच गया और बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। बच्चों को राहगिरों ने सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया और दूसरी बस की मदद से बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया।

 

Karnal News/The school bus suddenly overturned in the fields near Gullarpur village in Karnal district.

स्कूल बस में 20 से 25 बच्चे थे सवार

गीता पब्लिक स्कूल की बस 2:30 बजे छुट्टी होने के बाद बच्चों को छोडऩे के लिए जा रही थी। बस में गरीब 20 से 25 बच्चे सवार थे। जैसे ही गांव गुलरपुर के बस ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली को साइड देने लगा तो बस अचानक अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। गनीमता यह रही कि किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई। राहगिरों व अन्य लोगों ने मिलकर बसे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन