Karnal News तिरंग यात्रा में कदम से कदम मिलाकर देश की एकता और अखडंता का प्रतीक बनें शहर वासी : रेनू बाला

0
82
Karnal News The residents of the city should become a symbol of the unity and integrity of the country by joining the Tiranga Yatra step by step: Renu Bala
करनाल: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे देश में हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है । वही करनाल में भी मंगलवार के दिन  तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के भाजपा के कर्ण कमल कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि तिरंगा यात्रा शाम चार बजे रामलीला मैदान से शुरू होगीा। यात्रा मुख्य बाजारों से होकर गुजरेगी और श्री सनातन धर्म मंदिर कुंजपुरा रोड में विश्राम लिया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि आओ तिरंग यात्रा में कदम से कदम मिलाकर देश की एकता और अखडंता का प्रतीक बनें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया है, जिसमें तिरंगा लगाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए जगह-जगह काउंटर बनाए गए हैं, जहां से लोगों को तिरंगा आसानी से मिल सकेगा। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इस अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए आसानी से मिल सके, इसके लिए भाजपा संगठन और सरकार की ओर से प्रयास किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से डाकघर और अन्य माध्यमों से भी झंडा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर घर में तिरंगा फहराया जाए. इसके लिए हर व्यक्ति को तिरंगा झंडा उपलब्ध कराने का प्रयास भाजपा की ओर से किया जा रहा है।
बैठक में भाजपा जिला प्रधान योगिंद्र राणा, सीएम के ओएसडी संजय बठला, बृज गुप्ता, अशोक भंडारी, मुकेश अरोड़ा, सुनील गुप्ता, सुनील गोयल, राजिंदर सिरसी, बिशन सिंह शेखावत, अमर ठक्कर, साहिल मदान व शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।