ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का मास्टरमाइंड व इनामी आरोपी गिरफ्तार
आज समाज डिजिटल, Karnal News :
प्रवीण वालिया, करनाल: जिला पुलिस करनाल की पुलिस टीमें जिला में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और अपने इस प्रयास में पुलिस टीम कामयाब हो रही हैं। जिसके तहत करनाल पुलिस की विभिन्न टीमों ने पिछले कुछ समय में ट्रांसफार्मर चोरी के कई बड़े गैंगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए गैंगो से जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों के एरिया से ट्रांसफार्मर चोरी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने वाले खुलासा हुआ है।
ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया था
ऐसी ही एक बड़ी गैंग को इंचार्ज डिटेक्टिव स्टाफ करनाल निरीक्षक हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में कार्यरत डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा 12 मार्च 2022 की रात को चार आरोपी करार हुसैन पुत्र मोहम्मद अली जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, जिसान पुत्र मोहम्मद अली, शामली उत्तर प्रदेश, मुस्तकीम पुत्र हिसामुद्दीन व शाहरुख पुत्र साबिर जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश को ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। मौके पर से आरोपियों के कब्जे से एक होंडा अमेज गाड़ी भी बरामद की गई थी।
आरोपी नूर हसन इन वारदातों को अंजाम देने का मास्टरमाइंड
आरोपियों से पूछताछ व अन्य अविश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों में आरोपियों के अन्य साथियों के संलिप्त पाए जाने बारे भी खुलासा हुआ था। जिसमें एक नाम आरोपी नूर हसन उर्फ सलमान पुत्र मोहम्मद अली, थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के नाम का खुलासा हुआ था। जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपी नूर हसन इन वारदातों को अंजाम देने का मास्टरमाइंड था और अपने गिरोह का संचालन भी करता था। अपने गिरोह के अन्य सदस्य पकड़े जाने के बाद से ही आरोपी पुलिस गिरफ्त से बचता हुआ फरार चल रहा था।
नूरहसन पर जून 2022 में बीस हजार रुपए का इनाम घोषित
आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से आरोपी नूरहसन पर माह जून 2022 में बीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद एसआई अंकित कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी नूर हसन को केरल राज्य के जिला कोजीकोई से गिरफ्तार करके लाया गया है। आरोपी केरल में पुलिस गिरफ्त से बचता हुआ किराए के मकान में रह रहा था और पानी पूरी बेचने का काम कर रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इन वारदातों को अंजाम देने वाले अन्य फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गैंग के पूर्व गिरफ्तार आरोपियों से हुए खुलासे
आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपियों का करीब आठ से दस व्यक्तियों का एक गिरोह बना हुआ था। आरोपी पिछले करीब तीन वर्ष से हरियाणा के विभिन्न जिलों करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र व में कई सौ वारदातों को अंजाम दे चुके थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि गैंग के दो आरोपी दिन के समय एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों की रैकी करते थे और ट्रांसफार्मर चिन्हित करके अपनी मोटरसाईकिल लेकर वापिस जीटी रोड पर स्थित ढाबों पर ठहर जाते थे। रात होते ही आरोपी दिल्ली से गाड़ी किराए पर मंगाते थे। जिसकी ऐवज में वह आठ हजार रुपए प्रति रात का किराया देते थे। रात के समय सभी आरोपी उस गाड़ी में बैठकर चिन्हित किए गये ट्रांसफार्मरों के पास पंहुच जाते थे। मौके पर कुछ आरोपी रुक जाते थे और कुछ आरोपी उक्त गाड़ी को लेकर फिर से जीटी रोड पर स्थित ढाबे पर आकर रूक जाते थे।
आरोपी गाड़ी चालक के मोबाइल में उस जगह की लोकेशन सेट कर देते थे
गाड़ी चालक को दोबारा ट्रांसफार्मर चोरी वाली जगह पर जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए आरोपी गाड़ी चालक के मोबाइल में उस जगह की लोकेशन सेट कर देते थे। इसके बाद आरोपी ट्रांसफार्मर चोरी करके की प्रक्रिया को आगे बढाते थे। आरोपी पहले खम्बे पर से उस ट्रांसफार्मर की बिजली काट देते थे और खम्बे के उपर चढकर ट्रांसफार्मर को चाबी-पाना की मदद से खोलकर क्वाइल चोरी करते थे। खम्बे के उपर अगर ट्रांसफार्मर नही खुलता था तो आरोपी ऐसे ट्रांसफार्मरों को खम्बे से नीचे गिराकर क्वाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी एक रात के दौरान ट्रासफार्मरों से क्वाइल चोरी की तीन से पांच वारदातों को अंजाम देते थे। क्वाइल चोरी करने के बाद आरोपी ढाबे पर खडी उक्त गाडी चालक को फोन कर देते थे और गाडी में सवार आरोपी लोकेशन के हिसाब से वारदात वाली जगह पर पंहुच जाते थे। मौका पर पंहुचने के बाद उस गाडी में चोरी की गई ट्रांसफार्मर की क्वाइल रखकर दिल्ली की तरफ रवाना हो जाते थे। दिल्ली पंहुचकर आरोपी क्वाइलों को 400 से 500 रूपए प्रति किलोग्राम के भाव में बेचकर मोटी कमाई करते थे।
आरोपियों से जिला करनाल की वारदातों का हुआ था खुलासा
जांच में आरोपियों से जिला करनाल के विभिन्न थानों से ट्रांसफार्मर चोरी की करीब 338 वारदातों का खुलासा हुआ था। इन वारदातों में आरोपियों द्वारा वर्ष 2021 व 2022 के दौरान थाना निगदू के एरिया से 86, थाना तरावडी के एरिया से 23, थाना निसिंग के एरिया से 60, थाना असंध के एरिया से 76, थाना मुनक के एरिया से 25, थाना सदर के एरिया से 17, थाना बुटाना के एरिया से 31 व थाना कुंजपुरा के एरिया से 19 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात शामिल थी। उस समय आरोपियों के कब्जे से अब तक 650 किलोग्राम चोरी किये गये ट्रासफार्मरों का सामान, एक गाडी होण्डा अमेज व एक टूल किट बरामद की गई थी।