karnal News : मौसम की पहली बारिश ने ही अनाज मंडी में व्यवस्थाओं की पोल खोली

0
321
Delhi government alert regarding floods
(karnal News)घरौंडा। मौसम की पहली बारिश ने ही अनाज मंडी में व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। शहर में सुबह करीब 1 घंटे हुई हल्की बारिश में जमा हुआ पानी मंडी से  देर शाम तक नहीं निकल पाया था। मंडी से बरसात का पानी करीब 12 घंटे बाद भी न उतर पाने के कारण जहां एक तरफ वाहन चालकों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ा वहीं मंडी के आढ़तीयों में अभी से यह डर भी सताने लगा है कि अगर आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश हो गई तो मंडी का क्या हाल होगा।
 सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे शहर में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई अचानक ही बूंदाबांदी शुरू होने से जहां एक तरफ पिछले दो दिन से चली आ रही उमस से लोगों ने राहत की सांस ली वही अनाज मंडी में जमा हुए बरसात के पानी ने लोगों की मुसीबत को बढ़ा दिया। हालांकि बारिश सुबह करीब एक घंटा तक हुई है और उसके बाद बारिश बंद हो गई  और आसमान में मौसम साफ हो गया था लेकिन सुबह के समय हुई एक घंटा की बारिश ने  ही मंडी में पानी की निकासी की पोल खोल कर रख दी क्योंकि मंडी में खाद बीज के आसपास की दुकानों के पास व मार्केट कमेटी के में गेट के शाम शाम 7:00 तक पानी खड़ा रहा।
 मंडी में बैठे आढ़तीयों व दुकानदारों का कहना है कि आज सुबह मौसम की पहली हलकी बारिश हुई थी जिसमें मंडी में पानी की व्यवस्था का यह हाल है अगर कहीं बारिश पूरा दिन हो गई तो उन्हें अपनी दुकानों व मंडी में नाव के सहारे आना जाना  पड़ेगा। क्योंकि बरसात शुरू होने का समय आ चुका है और मंडी में अभी किसी भी प्रकार के कोई शिवरेज इत्यादि की सफाई नहीं की गई है हालांकि मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के लिए मोटर का प्रबंध किया हुआ है लेकिन सिवरेज की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। हालत यह बन जाते हैं की पूरी मंडी में पानी लबालब हो जाता है। मंडी के आढ़तीयों व दुकानदारों ने मंडी से पानी की निकासी की मांग करते सिवरेज की सफाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग