गांव सुहाना के सरपंच का शव मिलने से गांव में शौक की लहर

0
370
The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found
The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found
इशिका ठाकुर, Karnal News:
सीएम सिटी करनाल के कर्ण विहार में गांव सुहाना के सरपंच का शव मिलने से गांव में शौक की लहर। जगबीर मौजूदा गांव का सरपंच था।

अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी

The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found
The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found

बीती रात जगबीर अपने दोस्त के जन्म दिन की पार्टी में कर्ण विहार आया था। रात 12 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति जगबीर क़र भाई को फोन कर सूचना देता है कि तुम्हारे भाई की लाश सड़क पर पड़ी है। फोन भी सरपंच के फोन से ही किया जाता है और बाद मे बंद कर दिया जाता है।

शव को पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया

The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found
The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found

सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन वहां पर पहुंचते हैं। उसके बाद में परिजनों के द्वारा पुलिस को फोन कर सारी घटना बताई जाती है। तभी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा करती है और पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया, और मोके पर FSL टीम बुलाई गयी, जिसके द्वारा सबूत जुटाए जा रहे है और फोन किसने किया और वह सामने क्यों नही आया। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

हत्या का केस दर्ज, मामले की जांच शुरू 

मृतक सरपंच का चाचा  व ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि जगबीर सरपंच की हत्या की गई है और सड़क पर फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके सिर पर लोहे कि रॉड मारी गई है।

पुलिस अधिकारी राजन ने बताया 

The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found
The Body of the Sarpanch of Village Suhana was Found

अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा सबूत जुटाए जा रहे है। पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में जो निकल कर सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।