करनाल कोर्ट में फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोपी कोर्ट की दूसरी मंजिल से कूदा

0
330
Karnal News/The accused jumped from the second floor of the court
इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल की कोर्ट में फर्जी राशन कार्ड की पेशी के लिए लाए  आरोपी अरुण ने कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे आरोपी की बाजू सहित कई जगहों पर चोट लगी है। आरोपी को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। बता दें कुछ महीने पहले करीब 196 फर्जी एसबीपीएल राशन कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। जिसमें करीब 56 लाख रुपये का राशन डकार गया। इस मामले में सेक्टर-32,33 थाना में तीन मामले दर्ज है।  अरुण इंद्रा कॉलोनी का रहने वाले डिपो होल्डर का नॉमिनी है। इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई थी। इसे मामले में जिले के अधिकारी देवेंद्र मान को भी गिरफ्तार किया गया था।  वहीं 26 मई को पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार किया था।

चार दिन के पुलिसरिमांड पर चल रहा था आरोपी

Karnal News/The accused jumped from the second floor of the court
सेक्टर-32,33 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी ने बताया कि आरोपी अरुण चार दिन के पुलिसरिमांड पर चल रहा था, जिसे 30 मई को कोर्ट में पेश करना था लेकिन आरोपी के वकील ने कोर्ट में अपील लगाई थी, जिस कारण उसे 29 मई की दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया। जब आरोपी अरुण को कोर्ट रूम से बार लेकर पुलिस कर्मी निकला तो अरुण ने पानी पीने के लिए कहा। जब पुलिस कर्मी आरोपी को पानी पिलाने के लिए वॉटर कुलर के पास ले गया तो आरोपी पुलिस कर्मी को धक्का देकर दूसरी मंजिल से कूद गया। उसे पकडऩे का भी प्रयास किया गया। आरोपी की नीचे गिरने से बाजू में चोट आई है। जिस कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। घायल अवस्था में अरुण ने कहा कि जब उसके भाई के पास डिपाे था। तब वो बीपीएल राशन कार्ड को इंस्पेक्टर देवेंद्र मान ने बनाकर शामिल किए थे। हमें तो फंसाया जा रहा है। सामान्य अस्पताल डॉ. नीरज ने बताया कि कोर्ट से लेकर आ रहे हैं। बताया गया कि ऊपर से कूद गया। हाथ-पांच में फैक्चर है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक हालत ठीक है।