आतंकवादियों को तीन दिन के पुलिस और ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

0
284
INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal
INA to Investigate Terrorists Caught in Karnal

इशिका ठाकुर, करनाल : कुछ दिन पहले हथियारों सहित पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादियों को 10 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में चार में से दो सगे भाइयों गुरप्रीत और अमनदीप को एक बार फिर तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों परमिंदर और भूपेंद्र को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

5 मई को बसताड़ा टोल प्लाजा से किया था गिरफ्तार

Karnal News Terrorists Sent to Police and Judicial Remand for Three Days
Karnal News Terrorists Sent to Police and Judicial Remand for Three Days

ज्ञात रहे कि करनाल पुलिस ने इन चारों आरोपियों को 5 मई को बसताडा टोल प्लाजा से उस समय गिरफ्तार किया था जब ये एक जगह खाने के लिए रुके हुए थे। गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों से करनाल पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री उनकी गाड़ी से बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने मधुबन पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करके इन्हें कोर्ट में उनको पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन का रिमांड पर भेजा था। जोकि रविवार को समाप्त हो गया।

गुरप्रीत और अमनदीप को तेलंगाना लेकर जाएगी पुलिस

Karnal News Terrorists Sent to Police and Judicial Remand for Three Days
Karnal News Terrorists Sent to Police and Judicial Remand for Three Days

कोर्ट द्वारा तीन दिन का रिमांड देने के बाद अब करनाल पुलिस आरोपी गुरप्रीत और अमनदीप को तेंलगाना लेकर जाएगी। वहां उनसे पूछताछ की जाएगी। अन्य दो संदिग्ध आंतकी परमिंदर और भूपेंद्र को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन चारों के वकील अंग्रेज सिंह पंन्नू ने कहा कि पुलिस एक बार इनका रिमांड ले चुकी है। अबकी बार हमने रिमांड न देने की बात उठाई थी लेकिन दो को 3 दिन का रिमांड दिया गया है। 18 मई को एक बार फिर से इन दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस जांच में कई अहम जानकारियां मिली

पुलिस जांच के बात करें तो ऐसी कई चीजें सामने निकल कर आई है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके मंसूबे कितने खतरनाक थे। पुलिस जांच में आरोपियों ने कबूल किया है कि ये पहले भी वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसी विस्फोटक सामग्री पहुंचा चुके हैं और कई ऐसे फर्जी तरीके से काम कर रहे हैं जो गैरकानूनी है। इस मामले पर पुलिस व जांच एजेंसी काम कर रही है और अभी 3 दिन के रिमांड पर इन दो भाइयों को तेंलगाना में उस स्थान पर ले जाया जाएगा जहां पर यह सामग्री पहुंचाने थी और वहां की पुलिस भी उनसे पूछताछ करेगी।