Karnal News कंप्यूटर ऑपरेटर के दल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने  सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को कल तक का दिया समय 

0
256
Team of computer operators met the Chief Minister
करनाल: हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ पिछले काफी समय से लेकर हड़ताल पर बैठा हुआ है ।  वीरवार को प्रदेश भर से जितने भी जिला उपायुक्त कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले हैं वह सभी अपनी मांगों को लेकर आज करनाल में पहुंचे थे । जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की बात कही थी लेकिन आवास का घेराव करने से पहले वह पार्क में इकट्ठे हुए इकट्ठा होने के बाद फिर वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले लेकिन मुख्यमंत्री के आवास से पहले ही पुलिस के द्वारा उनको रोक लिया गया।  फिर वह बीच सड़क पर बैठकर ही प्रदर्शन करने लगे करीब 2 घंटे प्रदर्शन करने के बाद उनके पास मुख्यमंत्री से मुलाकात करने  की कॉल आई जिसके चलते यूनियन के कुछ पदाधिकारी उनसे बात करने के लिए  कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंचे, जहां पर उनको कल तक का आश्वासन मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया है। आपको बता दे की कंप्यूटर ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने की वजह से  जिला सचिवालय में सभी प्रकार के काम टप पड़े हैं क्योंकि कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर वह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।  उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन भी दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा कम्प्यूटर प्रोफैषनल्ज संघ के प्रतिनिधि मण्डल पवनकुमार क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र भारतीय मजदूर संघ के मार्गदर्शन में  डी०आईक्टी०एस० की मांगों को लेकर आपके निवास स्थान पर मिला था। जिस पर आप द्वारा डी आई टी. एस. की मांगों को सुनते हुए बाईलाज लागू करने का आशवासन दिलाया था।
हरियाणा सिविल सचिवालय में कर्मचारियो की मांगो बारे डुई बैठक में लिए गये निर्णयो में डी.आर.डी.ए. सोसयटी में दिए गए लाभों की समीक्षा करते हुए Gratuity, Ex-Gratia Scheme, Marriage Loan, Advance to Employees & After Retirement 3 Lac Benefit के साथ जारी बाईलाज में संशोधन करते हुए डी.आई. टी. एस. के 2768 कर्मचारियों को बाईलाज का लाभ देने के लिए मुख्य प्रधान सचिव द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन आज तक इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोधिगिकी विभाग चण्डीगढ द्वारा कोई परिपत्र जारी नहीं किया गया है।