इशिका ठाकुर, Karnal News:
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय करनाल पर जोरदार प्रदर्शन किया।

बोले- सार्वजनिक शिक्षा पर रोक लगा रही सरकार

जिला प्रधान रमेश शर्मा और जिला सचिव शमशेर सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से सार्वजनिक शिक्षा को बढ़ावा देने की जगह सरकारी स्कूलों से बच्चों को बाहर करने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। जनशिक्षा को तहस-नहस किया जा रहा है। चिराग योजना के तहत सरकारी स्कूलों से प्राइवेट स्कूलों में दाखिले लेने वाले बच्चों की फीस सरकार देगी। अगर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस सरकार देगी तो सरकारी स्कूलों में कौन आएगा? इसी तरह नई स्थाई भर्ती करने की जगह रिटायर्ड टीचर को दोबारा स्कूलों में रखा जा रहा है और यहां तक कि दूसरे प्रदेशों के टीचर्स को भी स्कूलों में पढ़ने के लिए बुलाया जा रहा है, जिसे संघ के दबाब में वापस लेना पड़ा।

सरकार की नीतियां शिक्षा के खिलाफ

Teachers Protest Against Chirag Scheme

राज्य उपाध्यक्ष जगतार सिंह और राज्य कमेटी सदस्य अनिल सैनी ने कहा कि पांच किलोमीटर के अंदर आने वाले 500 से कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने की योजना, कन्या व सहशिक्षा विद्यालय का मर्जर, पहली से 12वीं तक के एक गांव के सभी स्कूलों का मर्जर, बच्चों को 3 साल से किताबे ना देना, सालों से अध्यापकों की नियमित भर्ती ना करना, छह सालों से अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले ना करना, मेवात में एनजीओ द्वारा अध्यापकों की अस्थाई भर्ती,अव्यवहारिक रेशनलाइजेशन, अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए रखना,मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना करवाना,मॉडल संस्कृति स्कूलों में फीस लागू करना,दाखिलों में शर्तें लगाना आदि बीसियों तरह की योजनाएं सरकारी स्कूलों पर धड़ाधड़ थोपी जा रही हैं ताकि अध्यापकों के अधिक से अधिक पदों को समाप्त किया जा सके व नई भर्ती न करनी पड़े और जो अध्यापक उपलब्ध हैं इन्हीं से ही किसी भी तरह से काम लिया जाए।

बिगड़ रहा सार्वजनिक शिक्षा का ढांचा

जिला प्रेस सचिव महेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुल्तान राम ने कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ इन योजनाओं का कड़ा विरोध करेगा। सरकार को सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरकर, किताबें उपलब्ध करवाकर और तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर सार्वजनिक शिक्षा के वर्तमान ढांचे को ही मजबूत करना चाहिए, लेकिन हो इसके उल्ट रहा है। सार्वजनिक शिक्षा के ढांचे को धीरे धीरे समाप्त किया जा रहा है और प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देकर शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ इसका पुरजोर विरोध करता है और मांग करता है कि इन योजनाओं को तुरंत वापस लिया जाए। जिला सचिवालय में मांगों का ज्ञापन टे्रजरी आॅफिसर को दिया गया।

कमेटी के ये सदस्य रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कमेटी सदस्य कृष्ण कुमार निर्माण, खंड प्रधान असंध किशोर भट्ट, खंड सचिव नीलोखेड़ी अजय कुमार, खंड प्रधान इंद्री बलराज सिंह, जिला उपप्रधान श्याम लाल शास्त्री, देवेंद्र शर्मा, रणबीर, गोधाराम, सुनील, कर्मबीर, राजकुमार, मनीष गुप्ता, मांगेराम, अजय कुमार, राकेश कुमार, चांद राम व श्यामलाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन