इशिका ठाकुर, Karnal News:
तरावड़ी की मंडी सुपरवाइजर मुक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मुक्ति तरावड़ी में ही सरकारी फ्लैट में रहती थी। यहां पंखे से लटका मुक्ति का शव मिला। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
पति को ठहराया मौत का जिम्मेदार
सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति को ठहराया है। इसमें यहां तक लिखा है कि मेरे संस्कार में भी परिवार से कोई शामिल नहीं होना चाहिए। बता दें कि मुक्ति तरावड़ी मंडी में सुपरवाइजर थी, वहीं मुक्ति का पति अचिन नायब तहसीलदार है। वह भिवानी के बाढ़डा में कार्यरत है। दोनों की शादी को करीब डेढ़ साल ही हुआ है। दोनों के बीच बनती नहीं थी। दोनों अलग रह रहे थे। दो पन्नों का सुसाइड नोट भी उसके शव के पास से बरामद हुआ। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंपा जाएगा।
डायल 112 से मिली पुलिस को सूचना
तरावड़ी पुलिस थाना इंचार्ज संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक महिला के घर में तेज आवाज से म्यूजिक चल रहा है, लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि एक महिला मृत हालत में पंखे से लटकी है। पुलिस ने पासपड़ोस से जानकारी हासिल की तो पता लगा कि महिला का नाम मुक्ति है और वह तरावड़ी अनाज मंडी में मंडी सुपरवाइजर थी।
शादी के दिन से ही चल रहा था विवाद: मां
मृतक महिला मुक्ति की मां ने कहा कि मुक्ति और उसके ससुराल पक्ष में शादी के दिन से ही विवाद चल रहा था। मुक्ति जैसे ही शादी के बाद ससुराल में प्रवेश करने लगी तो चक्कर आ गए। इस देखकर उसकी सास ने कई आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाग्य ही फूट गए हैं। इसके बाद से ही मुक्ति और ससुराल वालों के बीच विवाद चल रहा था। मुक्ति की बहन ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन मुक्ति पर शादी के समय से ही दहेज को लेकर बार-बार तंग किया जा रहा था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत