करनाल: केंद्रीय ऊर्जा एवम शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल ने कहा की चुनाव को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इस बार चुनाव में कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी फिर से चुनाव जीत कर तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी। राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदुओं को हिंसक कहने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें यह सोचकर काफी हैरानी होती है कि इस तरह के शब्दों का वह इस्तेमाल करते हैं और पूरे समाज को हिंसक बता रहे है। जरूर देश की जनता इसके लिए उन्हें करारा सबक सिखाएगी। वे शनिवार को करनाल भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वही कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत ले लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की। उसके बाद मनोहरलाल स्थानीय विश्रामगृह में पहुंचे जहां उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया और 200 के करीब लोगों की शिकायतों को को सुना ।
मीडिया से बातचीत में मनोहर लाल ने कहा कि यहां की जनता ने मुझे सांसद के रूप में चुनकर भेजा है और दिल्ली जाने के बाद स्वाभाविक रूप से वहां समय ज्यादा लग रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को करनाल में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है और अपनी जीत के लिए उनका आभार जताया है।

मीडिया से बात करते हुए मनोहर लाल ने कहा अगले चुनाव में कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा । कांग्रेस के बारे में हरियाणा और देश की जनता जान चुकी है इसलिए उनका अब झूठ चलने वाला नहीं है, एक बार फिर से हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुटी हुई है।

मनोहर लाल ने राहुल गांधी को लेकर कहा वे समाज को गाली दे रहे है । पता नहीं वह किस सोच के इंसान है जो इस प्रकार की बात बोल रहे हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस बात का जवाब देश की जनता उनको देगी, क्योंकि वह बिना कुछ सोचे किसी पर भी ऐसे नहीं करते हैं जो लोगों को आहत करते हैं अब देश की जनता उनके बारे में जान चुकी है और उसका जवाब देश की जनता ही देगी।

जब उनसे सवाल किया गया अमित शाह ने सीएम को लेकर जो घोषणा की हैं मनोहर लाल ने कहा मैं उसका स्वागत करता हूं।टेलीकॉम कंपनी द्वारा रेट बढ़ाए जाने पर मनोहर लाल से सवाल के गया कि ने कहा ये बात चल रही है कि अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने रेट बढ़ाए हैं इस पर उन्होंने कहा कि यह कंपनियों का मामला है यह टेलीकॉम कंपनियों का मामला है जिसका सरकार से कोई भी लेना-देना नहीं है वह अपने फायदे और नुकसान के ऊपर काम करती है।

हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर मनोहर लाल ने चिता जाहिर करते हुए । विदेशों से आ रहे फोन काल को लेकर केंद्र स्तर की एजंसी को बताया जाता है हमारे प्रदेश की सभी पुलिस एजेंसी क्राइम पर काम कर रही है ज्यादातर मामले विदेश से धमकी देने के और अन्य प्रकार के आ रहे हैं जिस पर हम समय-समय पर राष्ट्रीय एजेंसी को अवगत करा रहे हैं और वह विदेश के एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रही है

हरियाणा में स्वच्छता को लेकर प्रोजेक्ट शुरू किया गया हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद के कूड़े से एनटीपीसी कोयला बनाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि जितना भी गुरुग्राम और फरीदाबाद में कूड़ा होता है एनटीपीसी उसको कोयला बन रही है जो थर्मल में उपयोग किया जाएगा।

तो वही करनाल में आयोजित जनसंवात कार्यक्रम में
केद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने के आदेश दिए तो वही मीडिया से बातचीत में मनोहर लाल खट्टर ने कहां की करनाल में आज जनता की शिकायत को सुनने का मौका मिला है और 200 के करीब लोगों की शिकायतों को लिया गया है कई तरह के विषय होते हैं जिसमें केंद्र का रोल कम होता है जनता की शिकायतों को सुना गया है और मौके पर निपटारे के आदेश भी दिए गए हैं। वही मनोहर लाल ने साथ यह भी कहा कि करनाल अभी एनसीआर का हिस्सा है कई जगह थी जिसे एनसीआर से बाहर करने की बात चल रही थी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं है अभी तक करनाल एनसीआर का हिस्सा है तो वही मनोहर लाल ने साथ ही करनाल के पुराने शहर में बनने वाले फ्लाई ओवर को लेकर कहा कि व्यापारियो से इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी मुलाकात हुई थी लेकिन अभी वह फ्लाईओवर नहीं बन रहा है बाद में उनसे बातचीत करेंगे अगर वो कहेंगे तो बनायेगे । वहीं उन्होंने रैपिड रेल को पर कहा कि पानीपत तक इशू हुआ है करनाल तक लाने की कोशिश करेंगे अगर उसका आकलन अब तक हो चुका होगा तो ठीक, नहीं तो साल, 6 महीने बाद उसका आकलन दोबारा किया जाएगा और आबादी को लेकर आबादी जिस तरह से बढ़ रही है उसको लेकर देखते हुए रैपिड रेल पर भी काम किया जाएगा। वही करनाल का एविएशन क्लब हवाई पट्टी के अपडेट पर मनोहर लाल ने कहा कि इसके बारे केन्द्रीय सिविल मंत्रालय बता पायेगा ।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण कपूर, भगवान दास अघी,चेयरपर्सन निर्मला बैरागी,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर, महामंत्री सुनील गोयल,जयभगवान सीकरी, मेघा भंडारी, रजनी प्रोचा, मेहरसिंह कलामपुरा,दर्शन सिंह सहगल, उमेश चानना, सुमित नरवाल, जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार सहित सभी शक्ति केंद्र पालक एवं प्रमुखों सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला,
पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण कपूर, भगवान दास अघी,चेयरपर्सन निर्मला बैरागी,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण लाठर, महामंत्री सुनील गोयल,जयभगवान सीकरी, मेघा भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार ,
एसडीएम अनुभव मेहता, नगराधीश शुभम, दर्शन सिंह सहगल, मीना चौहान, युद्घवीर सैनी, भूपेन्द्र नोतना, राजेश अग्गी, सुखविन्द्र सिंह आदि अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।