घरौंडा: सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट घरौंडा शाखा द्वारा कल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन  एक निजी बैंकट हॉल में किया गया। जिसमें वर्ष 2024-25 के लिए बनी नई टीम को शपथ दिलाई गई।जिनमें सुमित सिंगला,अध्यक्ष  सुमित बंसल,सचिव विशाल बजाज  कोषाध्यक्ष गीतू सेठी महिला सहभागिता प्रमुख , तरुण बत्रा  मीडिया प्रभारी ,नीरज गुप्ता व प्रवीण गुप्ता सहसचिव एवं पंकज जग्गा  और योगेश अरोड़ा को उपाध्यक्ष बनाया गया ।कार्यक्रम में एक जरूरतमंद व्यक्ति को ट्राई साइकिल भेंट की गई।
सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट के प्रांतीय महासचिव कपिल अत्रेजा ने शपथ अधिकारी की भूमिका निभाई और इन सब पदाधिकारी को अपनी पद के प्रति शपथ दिलवाई। मंच संचालन ट्रस्ट के महासचिव अजय सिंगला ने किया।
शहर से आए हुए विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी सामाजिक संस्थाओं ने इस अवसर पर पहुंचकर नवनियुक्त अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाइ दी। इस पल के साक्षी बने मुख्य अतिथि के रूप में सुशील कश्यप  कांग्रेस नेता एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंगला समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट के प्रांतीय  अध्यक्ष प्रणव जावा ने की ।इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे
सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट से संरक्षक संजीव वशिष्ठ पूर्व अध्यक्ष सुधीर कौशिक पूर्व कोषाध्यक्ष यशपाल मिढ़ा आदि मौजूद रहे।