Karnal News कोलकाता महिला डॉ बलात्कार व हत्याकांड के मामले में करनाल मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टरों की हड़ताल

0
92
Karnal News: Strike of trainee doctors of Karnal Medical College in the case of rape and murder of a Kolkata woman doctor

करनाल: कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर ओर ट्रेनी डॉक्टर भी चार दिन की हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ओटी, ओपीडी, वार्ड, लैब, फील्ड, टीचिंग ड्यूटी समेत अन्य सेवाएं बाधित हुई हैं सिर्फ आपात सेवाओं को जारी रखा हुआ है।

मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर बैठे जूनियर ट्रेनी डॉक्टर करिश्मा ने बताया कि पिछले दिनों कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद डॉक्टरों का गुस्सा और बढ़ गया है। जिसके चलते पूरे देश में प्रोटेस्ट किया जा रहे हैं और उस बेटी को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त की सुबह कोलकाता मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन की एक युवा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ बेरहमी से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना ने मेडिकल बिरादरी और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
इसके बाद से ही डॉक्टर हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने अपराध की स्थिति को बहुत खराब तरीके से संभाला और पहले दिन के बाद पुलिस जांच ठप हो गई। जिसके चलते करनाल मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर हाथों में बैनर लेकर न्याय की गुहार लगा रहे है । इतना ही नही डॉक्टर अब संस्थानों और अस्पतालों में सुरक्षा की मांग कर रहे है।

डॉक्टरों की मांगें

  1.  प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग है कि ऐसे अपराधों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए।
  2. ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर की सुरक्षा में अपना कर्तव्य निभाते हुए प्रिंसिपल, डीन, के द्वारा 6 घंटे में एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए।
  3. पीड़िता के शोक संतप्त परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
  4. सभी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। (जिसमें 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी और पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला सुरक्षा गार्डों की तैनाती शामिल है)।