Karnal News भर्ती रोको गैंग कांग्रेस द्वारा खड़ा किया गया है एक षड्यंत्र : नायब सैनी

0
178
Stop recruitment gang is a conspiracy hatched by Congress

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आने वाले समय मे भी हरियाणा में तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ कमल का फूल खिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हम तीसरी बार भी प्रदेश को और गति से विकास की और अग्रसर करेंगे। सीएम ने ये शब्द अपने दो दिवसीय दौरे के तहत सोमवार दूसरे दिन करनाल के ब्रह्माकुमारी आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में अनेक सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की।

ब्रह्मकुमारी आश्रम में उन्होंने कहा कि आज मुझे करनाल के सम्मानित लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने संसद और करनाल विधानसभा में बहुत बड़े बहुमत से दो कमल के फूल खिलाए हैं। मुझे इन सभी का धन्यवाद करने का मौका मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार क्या काम कर रही है और कैसे कर रही इसकी भी जानकारी मिल रही है। साथ ही लोगों की जो भी समस्याएं हैं उन पर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।

पत्रकारों द्वारा करनाल से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है। जहां से पार्टी कहेगी वहीं से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भर्ती रोको गैंग कांग्रेस द्वारा खड़ा किया गया एक षड्यंत्र है और वह नहीं चाहते कि युवाओं को बिना पर्ची पर्ची के नौकरी मिले। वह इसमें लगातार बाधा बने हुए हैं, फिर भी हम कोर्ट के अंदर उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं। लड़ाई लड़ कर हम युवाओं को न्याय दिलाते हैं, लेकिन कांग्रेस जिस प्रकार अपने कार्यकाल में युवाओं को ना तो रोजगार दे पाई और जो दिया है वह भी भ्रष्टाचार के ऊपर छोटा-मोटा रोजगार देने का काम किया है। आजकल वह बात-बात पर झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। मैं बार-बार उनको बोलता हूं कि वह बताएं उन्होंने कितना रोजगार दिया है और किस आधार पर दिया है। सैनी ने कहा कि उस समय भ्रष्टाचार होता था। आज बिना पर्ची खर्ची के गरीब व्यक्ति के घर में रोजगार मिलता है तो कांग्रेस को दर्द होता है की फ्री में क्यों नौकरी दे रहे हैं। उनकी भ्रष्टाचार की दुकानदारी बंद हो रही है। लोगों का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर और बढा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार झूठ फैलाने का काम कर रही है वह लंबे समय तक नहीं चल पाएगा। बुजुर्ग बोलते हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। केंद्रीय बजट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि यह अमृत काल का बजट होगा। मेरे विचार में यह बजट देश की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर 100% खरा उतरने वाला बजट है। यह विकसित भारत की मजबूत नींव रखने वाला बजट होगा। इससे देश के हर वर्ग चाहे वह गरीब है चाहे माध्यम है या उच्च वर्ग है, हर वर्ग को इस बजट से लाभ मिलने वाला है और देश मजबूती से आगे बढ़ने वाला है। मैं देखता हूं कि इस अमृतकाल के अंदर यह बजट भारत को आगे बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

दूसरे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फरमान पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सीएम नायब सैनी, उन्होंने कहा कि ये आस्थाओं की यात्रा है शाकाहारी लोगो को मालूम होना चाहिए कि जहां वो भोजन कर रहे है वहां क्या बनता है । होटल ढाबा शाकाहारी है या मांसाहारी है , उसके ऊपर कुछ चिन्ह लगा होगा या लिखा होगा तो स्थिति स्पष्ट होती है । कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते है ।

ब्रिज मंडल की यात्रा को लेकर सभी प्रबंध किए गए । अमृत काल के बजट में देश आत्मनिर्भर की तरफ बढ़ रहा है । निर्मला सीता रमन को बधाई देते उन्होंने कहा कि हरियाणा की मांगो को लेकर केंद्र को कहा गया है ।कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कांग्रेस के समय में देश में परिवर्तन नहीं आया है जितना विकास होना था वो नहीं हुआ । कांग्रेस पार्टी के नेताओ में परिवर्तन जरूर आया है ।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा क्या आप लोगों ने जो काम किया है हमारी सरकार लगातार उसको आगे बढ़ने का काम कर रही है कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं हमने जो निर्णय लिया चाहे पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने जो 100 गज के प्लाट देने का वादा किया था और वोट ले ली थी ना कोई प्लाट दिया है ना कब्जा दिया, लोग घूम रहे थे परंतु हमने आकर के निर्णय किया उन सब को प्लांट का कागज भी देंगे और कब्जा भी देने का काम हमारी सरकार ने आते ही किया है। मुझे यह भी खुशी है कि हमारे जो 2 किलो वाट का कनेक्शन है उनको कोई भी सर चार्ज नहीं देना पड़ेगा, जितने यूनिट खर्च करेगा उतने ही यूनिट का बिल देना पड़ेगा बाकी कोई पैसा लगा करके बिल में नहीं आएगा यह भी निर्णय हमारी सरकार ने किया है। हमने यह भी निर्णय इसके अंदर किया है कि जब 2 किलोवाट का हमेशा चार्ज माफ किया है अगर कोई भाई-बहन एक महीने के लिए बाहर जाता है तो उसका बिल जीरो आएगा कोई भी उसका बिल नहीं आएगा। यह निर्णय हमारी सरकार ने किया है कि जो 2 किलो वाट का सोलर पैनल जिनके इनकम है घरो की छत के ऊपर लगवाने का काम यह हमारी सरकार करेगी और कर रही है। इसका निर्णय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी को यह संकल्प लिया था और उसे संकल्प को हम आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं उसके ऊपर 2 किलो वाट का सोलर पैनल अगर घर की छत के ऊपर लगवाने का खर्चा आता है परंतु हमने निर्णय किया है कि उसमें ₹60000 नरेंद्र मोदी की सरकार देगी ₹40000 यह हमारी हरियाणा की सरकार देगी। उसको कोई पैसा नहीं लगेगा और उसका बिल भी जीरो आ जाएगा। उसकी बिजली अगर बेचनी होंगी तो बिजली विभाग खरीदेगी और वह खरीदेगा उसका पैसा उसे व्यक्ति को देने का काम करेगा उसकी इनकम का भी साधन खड़ा करने का काम यह हमारी सरकार ने किया है। एक योजना बना करके परिवार परिवहन योजना बनाकर के जिन परिवारों की इनकम ₹100000 से कम है ऐसे परिवार हमने चिन्हित किए हैं हरियाणा प्रदेश में 23 लाख ऐसे परिवार है 84 लाख लोग हैं और हमारी सरकार ने एक कार्ड उनको बनाकर के दिया है यह निर्णय लिया है कि उसने कहीं अपनी रिश्तेदारी में किसी फंक्शन में ब्याव शादी में जाना है बाजार में सामान लेने के लिए जाना है उसने कहीं दवाई लेने के लिए अस्पताल में जाना है तो हमारी सरकार ने यह निर्णय किया और एक कार्ड देने का काम किया है, 1 साल के अंदर 1000 किलोमीटर वह बस में फ्री यात्रा कर सकता है उसको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार ने किया है इस योजना का भी लाभ उठाना चाहिए और हमने यह भी निर्णय किया है कि हमारे जो ऐसे लोग जिनके पास शहर के अंदर प्लॉट नहीं है हमने ऐसे परिवारों को चिन्हित करके जिनकी इनकम कम है उनको भी चिन्हित किया है उनको 30 गज का प्लाट देने का काम यह हमारी सरकार ने किया है।

इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, ओएसडी संजय बठला, जिला महासचिव सुनील गोयल, समाज सेवी कृष्ण तनेजा, एचपी चौहान, राजेंद्र आर्या, गुरमीत सिंह बिंदर, ब्रह्मकुमारी आश्रम की ओर से बहन बीके निर्मल, बहन बीके उर्मिल, मधु दीदी, पूजा दीदी, सारिका दीदी, श्रीरामभुल सहित काफी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।