करनाल: बीते दिनों निसिंग निवासी एक बुजुर्ग महिला ने थाना शहर करनाल में शिकायत दी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बातों में लगा बहला फुसलाकर उसके हाथों से सोने के कड़े निकलवा लिए और उन्हें लेकर फरार हो गया। सुचना मिलते ही थाना शहर टीम मौके पर पहुंची व मुदईया की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए थाना शहर करनाल में दर्ज किया गया।मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के संज्ञान में आया तो उन्होंनें प्रबंधक थाना शहर उप निरीक्षक सुल्तान सिंह को आदेश दिए कि मामले की जांच कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफतार किया जाए। जिसपर प्रबंधक थाना द्वारा मामले की कड़ीयों को जोड़ते हुए सी.सी.टी.वी. फुटेज व साइबर की सहायता से मामले में आरोपी राजन गौतम पुत्र धर्मपाल वासी गोगड़पूर, करनाल को पुराने बस स्टैंड के पास करनाल से गिरफतार किया, उनके द्वारा आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
इस संबंध में प्रबंधक थाना शहर सुल्तान सिंह ने कहा कि दौराने रिमांड आरोपी द्वारा अपने घर पर छुपाए गए बुजुर्ग महिला से चुराए सोने के दोनों कड़े बरामद करवाए गए। उन्होंनें बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इस प्रकार के 06 मामले दर्ज हैं, जिनमें से कई मामलों में वह सजा हो चुका है और वह हालही में दिनांक 18 जुलाई को पैरोल पर जेल से बाहर आया था। सुल्तान सिंह ने कहा कि आज आरोपी की रिमांड अवधी समाप्त होने पर उसे माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल करनाल भेज दिया गया।