करनाल: हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। खेल विभाग हरियाणा द्वारा जिला में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में हैंडबॉल, लॉन टेनिस, कयाकिंग और कैनोइंग, क्रिकेट और फेंसिंग खेल शामिल हैं। यह जानकारी जिला खेल विभाग के उपनिदेशक राकेश पांडे ने दी।
हैंडबॉल, लॉन टेनिस, कयाकिंग और कैनोइंग, क्रिकेट और फेंसिंग खेल प्रतियोगिताएं होगी आयोजित
उप निदेशक राकेश पांडे ने बताया कि जिला में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जाएगा, जिसमें हैंडबॉल, लॉन टेनिस, क्याकिंग और कैनाइंग, क्रिकेट और फेंसिंग खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इन खेल प्रतियोगिताओं में करीब 2 हजार 772 खिलाड़ी भाग लेंगे। भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं के लिए किए गए ट्रायल उपरांत किया गया है। उन्होंने बताया कि हैंडबॉल प्रतियोगिता में 704, लॉन टेनिस प्रतियोगिता में 220, कयाकिंग और कैनोइंग खेल प्रतियोगिताओं में 616, क्रिकेट प्रतियोगिता में 704 व फेंसिंग प्रतियोगिता में 528 खिलाड़ी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर्ण स्टेडियम में, लॉन टेनिस प्रतियोगिता चामुण्डा टेनिस एकेडमी व क्रॉस कोर्ट टेनिस एकेडमी में, कयाकिंग और कैनोइंग खेल प्रतियोगिताएं काछवा पुल भाखड़ा नहर, क्रिकेट व फैंसिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर्ण स्टेडियम में होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा महिला खिलाडिय़ों के ठहराव स्थान पर सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम, पीने हेतु स्वच्छ जल, मोबाइल टॉयलेट, शिक्षण संस्थानों में महिला एवं पुरूष खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था, सुचारू रूप से बिजली सप्लाई व जनरेटर की व्यवस्था, परिवहन विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता के आयोजन स्थल से ठहराव स्थल तक लेकर जाने हेतु बस की व्यवस्था की जाएगी।