कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया
कार्यक्रम के संयोजक तथा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जिंदल में अपने संबोधन में जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा के स्तर ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयास किया है। इसलिए उनके जन्मदिवस को शिक्षा क्रांति दिवस के रूप में बनाने की शुरुआत करनाल से की जा रही है जिसके चलते जिला भर के मेघावी छात्रों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता सुनील बिंदल ने 26 जनवरीको करनाल में प्रदेश के पहले मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने की घोषणा की। मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ करने के लिए उन्होंने मंच से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता को निमंत्रण भी दिया।
भ्रष्टाचार पर रोक
इस मौके पर मौजूद
इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी, महर्षि वेदव्यास स्कूल के प्राचार्य कुलदीप सिंह, जयपाल शर्मा, प्रदीप कंबोज, बलविंदर सिंह, एडवोकेट निर्मल सिंह, हरदीप संधु, बिंदर मान,राजेंद्र कल्याण, गौतम जैन, संजीव मेहता, रणदीप राणा, अजीत सिंह, गुरविंदर कौर, महक शर्मा, नरेंद्र सिंह और सुरेंद्र कौर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान