Karnal News कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मांगो को लेकर स्टाफ नर्स हड़ताल पर

0
110
Staff nurses on strike in Kalpana Chawla Medical College regarding demands
करनाल: हरियाणा भर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के गेट पर नर्सिंग स्टाफ ने धरना दिया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्टाफ नर्सें केंद्र सरकार की तर्ज पर 7200 रुपए नर्सिंग अलाउंस देने, स्टाफ नर्सों को ग्रुप C से B में लाने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार इनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही।
नर्सिंग अफसर ने बताया कि 23 जुलाई को हरियाणा में नर्सिंग स्टाफ ने काले बिल्ले लगाकर काम किया था। 25 जुलाई को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल करके सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रदर्शनकारी स्टाफ नर्सो का कहना है कि हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्सें लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में अब स्टाफ नर्सों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकार से सीधी लड़ाई लड़ने का फैसला ले लिया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम अपनी मांगों को लिख लिखकर और सरकार के पास भेज भेजकर थक चुके है। हमारी अनदेखी की जा रही है और अब हम हड़ताल पर है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और जो हालात बिगड़ेंगे, उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, हमारी हड़ताल जारी रहेगी। इसकी ज़िम्मेवारी सरकार की होगी ।