प्रवीण वालिया, Karnal News: कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में बिना मतलब के करोड़ो रुपये खर्च किये जा रहे है। जहाँ सडक़ बनना है वहां सडक़ नहीं बनती है जहां नही बनना है वहां बन जाती है। जहां नाले की सफाई से काम चलता है वहां नया नाला बना दिया जाता है।
करनाल में जनता का करोड़ो रुपया दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करनाल में पुरानी सब्जी मंडी के पीछे तथा गनपत मार्किट के सामने कचरे का डंपिंग सेंटर बना दिया है। इसके कारण दुकानदारों ने आज दुकानें बंद कर दी। पूरा शहर कचरे के ढेर पर खड़ा है। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के पीछे सरकारी स्कूल में बैडमिंटन का सिंथेटिक कोर्ट के साथ तीन अन्य बालीवाल, बास्केटवाल, हाकी के स्टेडियम करोडो रुपया खर्च कर बनाये जा रहे है।
यहां पर पानी भर जाता है। स्कूल में भी पानी की निकासी न होने के कारण पानी भरता है। पानी की निकासी या वाटर रीचार्ज सिस्टम विकसित करना चाहिए था। पानी को निकालने के लिये नाला बनाना चाहिये था। सरकार की लापरवाही के कारण अफसर बिना योजना के काम कर रहे है। इससे स्टेडियम और कोर्ट में पानी भर जायेगा। सरकार का करोड़ो रुपया पानी मे बह जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले ही कमेटी चौक पर सडक़ धंसने लगी है।
यहां पर सीवर के पाइप डालते समय सडक़ को खोखला कर दिया, क्या यह सडक़ फ्लाई ओवर के पिलर का भार सह पायंगे। फ्लाई ओवर का वजन यहां लगे पिलर सहन कर सकेंगे। यदि कही पिलर बैठ गया तो बड़ा हादसा होने से कोई नही रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि राम नगर में नाले को दोबारा बना रहे है। जबकि सफाई करके काम हो सकता था।
इस पर भी एक करोड़ रुपया बेकार में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में विकास के नाम पर अफसरो का विकास हो रहा है। बीजेपी नेता जन प्रतिनिधि मिलकर बन्दर बांट कर रहे है। उन्होंने मुख्यमत्री से विकास कार्यो की सोशल ऑडिटिंग करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के लिये सर्वदलीय जांच आयोग बनाए। जिसमें हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज को शामिल किया जाय। भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरो, बीजेपी नेताओं, जनप्रतिधियो को दंडित किया जाए।