Karnal News अन्नपूर्णा आश्रम में श्री सुंदरकांड पाठ, कीर्तन व लंगर

0
180

तरावड़ी: नगर के अन्नपूर्णा आश्रम पर श्री सुंदरकांड पाठ, संकीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजन में बाबा बंसी वाले गुरु परिवार सहित नगर से अच्छी तादाद में पहुंची अन्य महिलाओं ने भाग लिया। संकीर्तन समापन पर आरती गायन, फल प्रसाद वितरित कर लंगर लगाया। नगर के समाजसेवी, लेखक एवं साहित्यकार, भारत विकास परिषद् तरावड़ी के पूर्वाध्यक्ष व सुर संगीत कला मंच करनाल के सचिव जय भारद्वाज ने अपनी इकलौती बेटी का जन्मदिन के उपलक्ष्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बेटी को आश्रम पर मंदिर के पुजारी व उपस्थित महिलाओं व परिवारिक मित्रों ने बेटी को आशिर्वाद एवं दुआयें दीं। आज के आयोजन पर मुख्यत: विद्या गर्ग, सुनीता बंसल, पूर्णा शर्मा, निर्मल शर्मा, वर्षा वलेचा, अनिता पोपली, रेखा शर्मा, दर्शना देवी, रानी, कृष्णा शर्मा, कुसुम गोयल, सुमन शर्मा, गीता धीमान, प्रवीन बंसल, ज्योति, रीतू शर्मा, अर्जुन भारद्धाज, मा0 अमन शर्मा, विनोद गोयल, शिव कुमार धीमान, जयप्रकाश भारद्वाज इत्यादि उपस्थित रहे।