karnal news श्री गुरू नानक देव की जयंती के अवसर पर दर्शन के लिए गुरूद्वारा पाकिस्तान में जाने वाले तीर्थयात्री 15 दिन के अंदर करें आवेदन : उपायुक्त

0
223
Sri Guru Nanak Dev
Sri Guru Nanak Dev
 करनाल: उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि ऐसे श्रद्धालु जो पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारों में श्री गुरू नानक देव की जयंती के अवसर पर जाना चाहते हैं, वह अपना पंजीकरण जिला स्तर पर करवाएं ताकि समय से सत्यापन करके संबंधित विभाग को भेजा जा सके। इसके लिए तीर्थयात्री 15 दिन के अंदर अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं।
उपायुक्त ने बताया कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिला के ऐसे तीर्थयात्री जो पाकिस्तान में गुरूद्वारा में श्री गुरू नानक देव जी की जयंती नवम्बर माह में व्यक्तिगत या जत्थों में जाना चाहते हैं, वे गृह विभाग द्वारा जारी प्राफोर्मा में अपनी सूचना 15 दिन के अंदर -अंदर तक उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं ताकि पुलिस द्वारा समय पर वैरिफिकेशन हो सके।