इशिका ठाकुर, Karnal News: मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश में शहर व गांव स्तर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाकर खेल का वातावरण तैयार किया है, जिसके फलस्वरूप हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करके गौरव बढ़ाया।
मेयर रेणु बाला गुप्ता वीरवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की बैटन को कर्ण स्टेडियम में रिसीव करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि आज खेलों के प्रति हरियाणा के युवाओं का रुझान केंद्र और राज्य सरकार की खेल नीतियों के परिणामस्वरूप बढ़ा है। युवाओं ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपने उज्ज्वल भविष्य की खोज करना शुरू कर दिया है, जिसके सकारात्मक परिणाम गत वर्षों के दौरान हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समारोह में देखने को मिला है।
मेयर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 पंचकूला में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में करनाल जिला से भाग लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मेयर ने खेलो इंडिया राहगिरी कार्यक्रम के अवसर पर फुटबॉल गेम्स में प्रथम व द्वितीय हासिल करने वाली कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की टीम तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सीएस व सीए एसोसिएशन टीम, इंडियन डेंटल एसोसिएशन तथा राहगिरी टीम को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मेयर ने पैरा स्वीमर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज संधू तथा राष्ट्रीय चैंपियन व तीन गोल्ड मेडल विजेता आयुषी ठकराल को भी मामेंटो देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने वाली फुटबॉल व जूडो टीम के खिलाडिय़ों को रोज स्टीक देकर उनको अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अशोक दुआ सहित विभिन्न खेलों से जुड़े कोच तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व युवा खिलाड़ियों, जिला के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों सहित राहगीरी की टीम के सदस्य संजय बत्रा, रजनीश चोपड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से सीनियर कोच सत्यवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पंचकूला में 4 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में विभिन्न प्रकार की 25 खेल प्रतियिोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और युवाओं से अपील की कि वे खेलों को हिस्सा बनाएं और इसके लिए समय जरूर निकालें।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
PM Modi Schedule, (आज समाज, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…